एकता कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो अपने बेटे के साथ भी फोटोज शेयर करती रहती हैं. हालांकि आज तक उन्होंने कभी अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है.

चिल्ड्रन्स डे के मौके पर शेयर की वीडियो

अब चिल्ड्रन्स डे के मौके पर एकता कपूर ने अपने बेटे और जितेंद्र का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए एकता ने लिखा, चिल्ड्रन्स डे.

 

View this post on Instagram

 

My other kid with a grown up@kid? #happychildrensday

A post shared by Erk❤️rek (@ektaravikapoor) on

वीडियो पर फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी खूब कमेंट्स किए. तो वहीं नीना गुप्ता ने कमेंट किया, ‘अब तो चेहरा दिखादो.’ जिसके बाद एकता कपूर कमेंट करती हैं, ‘नीना गुप्ता मैम मेरी मां घर से निकाल देंगी.’  एकता का ये कमेंट फैन्स को बहुत क्यूट लगा.फैन्स एकता के इस कमेंट को खूब लाइक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मरजावां फिल्म रिव्यू: अविश्वसनीय कैरेक्टर और ज्यादा मैलोड्रामा

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...