जनस्वास्थ्य अधिकारियों, पुलिस एवं एनजीओ को 60,000 लीटर हैंड सैनिटाईज़र दिया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को पर्सनल प्रोटेक्टिव ईक्विपमेंट (पीपीई) वितरित किए. प्रवासियों एवं उनके परिवारों खाद्य व आवश्यक सामग्री वितरित की. अग्रिम कतार में रहकर काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को केयर पैकेज वितरित किए. पीएम केयर्स फंड में कर्मचारियों द्वारा योगदान दिया गया.

आल इंडिया ने कोविड-19 की महामारी के दौरान देश का सहयोग करने के अपने प्रयासों की घोषणा की. यह योगदान लॉरिआल ग्लोबल सॉलिडरिटी प्रोग्राम के अतिरिक्त दिया गया है, जिसमें लॉन-प्रॉफिट संगठनों को योगदान दिया जाता है.

लॉरिआल इंडिया (L'Oréal India) कोविड-19 की महामारी से लड़ाई लड़ने के लिए केंद्र व राज्य सरकारो स्वास्थ्यकर्मियों एवं कार्यकर्ताओं के कामों में सहयोग करने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण के साथ काम कर रहा है.

  1. स्वास्थ्यकर्मियों एवं कमजोर वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य व सुरक्षा में योगदान देना.

लॉरिआल इंडिया की ऑपरेशंस टीम सैनिटाईज़र्स की कमी को पूरा करने के लिए 100 मिली., 340 मिली. और 640 मिली. की बोतलों में 60,000 लीटर एल्कोहल-बेस्ड हैंड सैनिटाईज़र वितरित करेगी. ये सैनिटाईज़र स्वास्थ्य केंद्रों, पुलिस बल एवं एनजीओ को वितरित किए जाएंगे, जो अग्रिम कतार में रहकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन के #CoronaStopKaroNa रैप पर वर्कआउट दिखे द ग्रेट खली, Video Viral 

इसके अलावा कंपनी हिमाचल प्रदेश के बद्दी और महाराष्ट्र के चाकन में अपने निर्माण संयंत्रों के आसपास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ सहयोग करके मेडिकल समुदाय को पर्सनल प्रोटेक्टिव ईक्विपमेंट (पीपीई) उपलब्ध करा रही है.

  1. सबसे ज्यादा समुदायों का सहयोग

लॉरिआल इंडिया बद्दी, चाकन, मुंबई, गुरुग्राम और बैंगलुरू में एनजीओ एक्शनएड एवं निर्मला निकेतन के सहयोग से प्रवासियों एवं उनके परिवारों को खाद्य एवं आवश्यक सामग्री वितरित कर रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...