दो दशक से अधिक समय तक अभिनय के क्षेत्र में गुजार चुके अभिनेता, मॉडल और प्रोड्यूसर सोनू सूद ने हिंदी, तमिल, तेलगू, कन्नडा और पंजाबी फिल्मों में काम किया है. ‘शहीद ए आज़म उनकी पहली हिंदी फिल्म थी, इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अच्छा काम किया, फिल्में हिट भी रही, पर उनकी सुपरहिट फिल्म ‘दबंग’ थी ,जिसमें उनकी निगेटिव भूमिका को दर्शकों ने खूब पसंद किया. नॉन फ़िल्मी बैकग्राउंड से होते हुए भी सोनू सूद आज सफल है. इसकी वजह वे दर्शकों का प्यार और माता-पिता का आशीर्वाद मानते है. सोनू सूद को जिंदगी में जो भी काम मिला, उसे करते गए और अपनी अलग पहचान बनायीं.

कोरोना वायरस को लेकर सोनू सूद बहुत चिंतित है और हर संभव सहायता देने की कोशिश कर रहे है, इस दिशा में उन्होंने अपने जुहू वाले होटल को डॉक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ के लिए खोल दिया है. इन लोगों को वे फ्रंटफुट के योद्धा मानते है, जो देश के हर एक नागरिक को बचाने के लिए जान जोखिम में डालकर दिनरात काम कर रहे है, उनके लिए जितना भी किया जाय, कम ही होगा. उनसे उनकी जर्नी और इंडस्ट्री की रणनीति के बारें में बात हुई, पेश है कुछ अंश.

सवाल-इस लॉक डाउन में आप क्या कर रहे है?

अभी हम सब घर पर रह रहे है और अधिक से अधिक लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे है. इसमें माइग्रेंट वर्कर्स को खाना देने का काम लगातार चल रहा है. यह एक अच्छा काम है, जिसे अब कर पा रहे है. मुश्किल घड़ी में हर इंसान को एक दूसरे की मदद करना जरुरी है.

ये भी पढ़ें- Jasleen Matharu की शादी पर Anup Jalota का रिएक्शन, कही ये बात

सवाल-लॉक डाउन के बाद फिल्म इंडस्ट्री को फिर से एक्टिव होने के लिए किस प्रकार की रणनीति को अपनानी पड़ेगी, ताकि काम फिर से शुरू हो सकें?

लॉक डाउन के बाद फिल्म इंडस्ट्री को फिर से एक्टिव होना ही पड़ेगा, क्योंकि कोई और उपाय नहीं है. सबको रोजी रोटी चाहिए. ये सही है कि फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सारे लोग एक साथ काम करते है, जिसमें एक साथ सेट पर आना, मिलकर काम करना आदि होता है. इन सबमें बहुत अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता होगी. थोडा समय लगेगा, पर धीरे-धीरे इंडस्ट्री पटरी पर आ जाएगी. तब तक लोग भी समझ जायेंगे कि किस तरह इस हालात से निपटने की जरुरत है और इंडस्ट्री पहले की तरह ही एक्टिव हो जाएगी.


सवाल-आप अपनी जर्नी से कितना संतुष्ट है?

इंडस्ट्री में मेरी जर्नी अच्छी रही है, क्योंकि मेरा कोई फ़िल्मी बैकग्राउंड नहीं था. इसके बावजूद मुझे अच्छे लोगों के साथ काम करने का मौका मिला. इसमें मैं अपनी माता-पिता के आशीवार्द को सबसे अधिक महत्व देता हूं. मुझे अच्छा लगता है कि मैंने खुद से अपने पैरों पर खड़ा हुआ और एक अच्छी जिंदगी जी रहा हूं. ये उन लोगों के लिए भी प्रेरणा है जो इंडस्ट्री से न होने के बावजूद कुछ अच्छा कर सकते है.

सवाल-कोई रिग्रेट रह गया है क्या?

कोई रिग्रेट नहीं है, जितनी सफलता मैंने अपनी जिंदगी में देखी है, वह बहुत अच्छी रही. अगर माता-पिता इस समय मेरे साथ होते और इस सफलता को देख पाते तो अच्छा लगता, क्योंकि उन्होंने मेरे संघर्ष को करीब से देखा है. मुझे आज उसका दुःख जरुर रहता है कि जो मैंने अचीव किया, वह मेरी माँ नहीं देख पायी, जबकि पिता ने कुछ हद तक देखा है. वे दोनों आज अगर मेरे साथ होते, तो वे जरुर गर्व महसूस करते.

ये भी पढ़ें- टीवी सेलेब्स के लिए आफत बना लॉकडाउन, कोई सर्जरी तो कोई बीमारी का हुआ शिकार

सवाल-कोरोना काल में आप सबको हेल्प कर रहे है और इस पेंड़ेमिक को नजदीक से महसूस भी कर रहे है, आगे कभी ऐसी नौबत कभी न आयें इसके लिए देश की इंफ्रास्ट्रक्चर में किस तरह की बदलाव होने की जरुरत है?

मैं ऐसे समय में सबको सहायता करने की कोशिश कर रहा हूं और सोचता हूं कि ऐसी नौबत फिर कभी न आये. इसके लिए देश की इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छी होने की जरुरत है, पर इसकी लडाई कोई अकेले नहीं लड़ सकता. सबको मिलकर ये जंग लड़नी पड़ेगी. वापस देश की आर्थिक व्यवस्था को ठीक करने के लिए सबको मिलकर काम करना पड़ेगा. ये हर देशवासी के लिए एक पाठ है, जिसमें उन्हें मेहनत और इमानदारी से काम कर उन ऊँचाइयों पर देश को पहुँचाने की जरुरत है, जहां देश पहले था. कोरोना वायरस की वजह से जो हालात पैदा हुए है, उसे मिलजुलकर ही ठीक किया जा सकेगा.

 

View this post on Instagram

 

Quarantine Gym Session💪#stayindoors #staysafe #stayfit #fitnessjourney #sonusoodfitworld

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) on

सवाल-जीवन में आये किसी कंट्रोवर्सी को कैसे लेते है?

सही रास्ते पर चलने से और काम पर फोकस रहने पर कोई कंट्रोवर्सी नहीं आती. इससे आप अपने डेस्टिनेशन पर जल्दी पहुंचते है और इससे बचकर भी रह सकते है.

सवाल-देश को क्या मेसेज देना चाहते है?

सबने मिलजुलकर को इस लॉक डाउन को सपोर्ट किया है. उम्मीद है जल्दी ही आगे सब ठीक हो जायेगा. इसके अलावा जिन लोगों को आपके सहयोग की आवश्यकता है, उन्हें किसी न किसी रूप में सहयोग दे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...