दो दशक से अधिक समय तक अभिनय के क्षेत्र में गुजार चुके अभिनेता, मॉडल और प्रोड्यूसर सोनू सूद ने हिंदी, तमिल, तेलगू, कन्नडा और पंजाबी फिल्मों में काम किया है. ‘शहीद ए आज़म उनकी पहली हिंदी फिल्म थी, इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अच्छा काम किया, फिल्में हिट भी रही, पर उनकी सुपरहिट फिल्म ‘दबंग’ थी ,जिसमें उनकी निगेटिव भूमिका को दर्शकों ने खूब पसंद किया. नॉन फ़िल्मी बैकग्राउंड से होते हुए भी सोनू सूद आज सफल है. इसकी वजह वे दर्शकों का प्यार और माता-पिता का आशीर्वाद मानते है. सोनू सूद को जिंदगी में जो भी काम मिला, उसे करते गए और अपनी अलग पहचान बनायीं.

कोरोना वायरस को लेकर सोनू सूद बहुत चिंतित है और हर संभव सहायता देने की कोशिश कर रहे है, इस दिशा में उन्होंने अपने जुहू वाले होटल को डॉक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ के लिए खोल दिया है. इन लोगों को वे फ्रंटफुट के योद्धा मानते है, जो देश के हर एक नागरिक को बचाने के लिए जान जोखिम में डालकर दिनरात काम कर रहे है, उनके लिए जितना भी किया जाय, कम ही होगा. उनसे उनकी जर्नी और इंडस्ट्री की रणनीति के बारें में बात हुई, पेश है कुछ अंश.

सवाल-इस लॉक डाउन में आप क्या कर रहे है?

अभी हम सब घर पर रह रहे है और अधिक से अधिक लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे है. इसमें माइग्रेंट वर्कर्स को खाना देने का काम लगातार चल रहा है. यह एक अच्छा काम है, जिसे अब कर पा रहे है. मुश्किल घड़ी में हर इंसान को एक दूसरे की मदद करना जरुरी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...