खिलाडियों का खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार अब हॉकी के मैदान में फुल फॉर्म में नजर आने को तैयार हैं. वो देश के बेहतरीन हॉकी खिलाड़ी बन कर दे दनादन गोल करने वाले हैं.

इस बात की तो पहले ही घोषणा की जा चुकी है कि अक्षय कुमार अब बड़े परदे पर हॉकी खेल की कहानी पर बनने वाली फिल्म ‘गोल्ड’ में लीड रोल निभाएंगे. अब खबर है कि अक्षय का ये किरदार बलबीर सिंह का होगा जिन्हें गोल करने का उस्ताद माना जाता था.

बलबीर सिंह अब 92 साल के हो चुके हैं और अपने पूरे परिवार के साथ कनाडा में रहते हैं. बंटवारे के पहले के पाकिस्तान में जन्में बलबीर सिंह के नाम हॉकी में व्यक्तिगत तौर पर ओलंपिक में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकार्ड है.

साल 1952 ओलंपिक खेलों में बलबीर सिंह ने उस मैच में पांच गोल किये थे जिसमें भारत ने नीदरलैंड को 6 -1 से हराया था. बलबीर सिंह सीनियर के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने बाद में भारतीय हॉकी टीम के मैनेजर और कोच के रूप में भी सेवाएं दी. साल 1977 में बलबीर सिंह ने ‘द गोल्डन यार्डस्टिक’ नाम से अपनी आत्मकथा भी लिखी थी.

अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के 1948 लंदन ओलंपिक में हॉकी का गोल्ड मेडल जीतने की कहानी है. इस फिल्म का निर्देशन रीमा कागती कर रही है और फिल्म साल 2018 में 15 अगस्त को रिलीज होगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...