दीया मिर्जा ने 30 अप्रैल 2014 को शादी कर सेटल होने की फैसला लेते हुए बॉलीवुड में डायरेक्टर और को-प्रोड्यूसर साहिल सिंगा से सगाई कर ली थी. उस दौरान दीया का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं चल रहा था. दरअसल साल 2000 में मिस एशिया-पैसेफिक इंटरनेशनल बनकर फिल्मी करियर की शुरुआत करने वालीं दीया कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग करने लगी थीं.

साल 2002 में उन्होंने फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड में एंट्री ली. इस फिल्म के लिए इन्हें बेस्ट डेब्यू का अवार्ड भी मिला. लेकिन बाद में वो बॉलीवुड में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं. बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने करियर की शुरुआत को काफी अच्छी की लेकिन वो बावजूद इसके खुद को स्टेबलिश नहीं कर पाईं. बी-टाउन की ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियां, जिनके शानदार डेब्यू के बावजूद उनका करियर फ्लॉप रहा.

तनुश्री दत्ता

2004 में फेमिना मिस इंडिया टाइटिल जीतने के बाद 2005 में फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड में एंट्री की. पहली ही फिल्म में एक्टर इमरान हाशमी के साथ जबरदस्त बोल्ड सीन से खूब वाहवाही लूटी. बाद में उन्होंने ‘चॉकलेट'(2005), ‘रिस्क'(2007), ‘गुड ब्वॉय-बैड ब्वॉय(2007)’, ‘रकीब'(2007), ‘ढोल'(2007), ‘स्पीड'(2007), ‘सास, बहू और सेंसेक्स'(2008), ‘रॉक'(2010) जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन फिर भी वो बॉलीवुड में कदम नहीं जमा सकीं. बता दें, तनुश्री साल 2010 में फिल्म ‘अपार्टमेंट’ में आखिरी बार नजर आई थीं.

सेलिना जेटली

2001 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद सेलिना ने फरदीन खान के साथ फिल्म ‘जानशीन'(2003) से बॉलीवुड करियर शुरू किया. पहली ही फिल्म में कई बिकिनी सीन देने वाली इस एक्ट्रेस की इंडस्ट्री में बोल्ड इमेज बन गई. लेकिन इससे न तो उनका फिल्मी करियर चला और न ही इमेज बदली.

उन्होंने ‘खेल'(2003), ‘सिलसिले'(2004), ‘नो एंट्री'(2005), ‘जवानी-दीवानी’ (2005), ‘जिंदा’ (2006), ‘अपना सपना मनी-मनी'(2006), ‘रेड'(2006), ‘शाकालाका बूम-बूम'(2007), ‘मनी है तो हनी है'(2008), ‘गोलमाल रिटर्न्स'(2008) सहित कई फिल्मों में काम किया. लेकिन उनके बोल्ड सीन का उनके कैरियर पर खासा असर नहीम हुआ. आखिरी बार सेलेना साल 2011 में फिल्म ‘थैंक्यू’ में नजर आईं.

नेहा धूपिया

मॉडलिंग से फिल्मों में आई नेहा धूपिया के खाते में कई सफल फिल्में हैं, लेकिन बतौर एक्ट्रेस उनका करियर सफल नहीं रहा. नेहा ने 1994 में मलयालम फिल्म ‘मिन्नाराम’ से डेब्यू किया. तो वहीं हिन्दी में उनकी पहली फिल्म ‘कयामत: सिटी अंडर थ्रीट'(2003) रही. इसके बाद ‘जूली'(2003), ‘क्या कूल हैं हम'(2005) और ‘गरम मसाला'(2005) जैसी फिल्मों में उनका बोल्ड अवतार देखने को मिला. लेकिन उनकी फिल्में नहीं चल सकीं. नेहा की आखिरी फिल्म ‘मोह माया मनी'(2015) थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी.

मल्लिका शेरावत

मल्लिका की पहली फिल्म ‘ख्वाहिश'(2003) रही. जिसमें उन्होंने करीब 17 किसिंग सीन देकर सनसनी मचा दी थी. इसके बाद उन्होंने हिट फिल्म ‘मर्डर'(2004) में भी बेहद बोल्ड सीन्स किए. बावजूद इसके उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने ‘किस किस की किस्मत'(2004), ‘बचके रहना रे बाबा'(2005), ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स'(2006), ‘शादी से पहले'(2006), ‘डरना जरूरी है'(2006), ‘आपका सुरूर'(2007), ‘वेलकम'(2007), ‘अगली और पगली(2008)’, ‘मान गए मुगल-ए-आजम'(2008), ‘हिस्स'(2010), ‘डबल धमाल'(2011) सहित कई फिल्मों में काम किया. मल्लिका की आखिरी फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ (2015) रही.

उदिता गोस्वामी

मॉडल से एक्ट्रेस बनीं उदिता गोस्वामी ने 2003 में पूजा भट्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘पाप’ से फिल्मी सफर शुरू किया. फिल्म में उदिता ने जॉन अब्राहम के साथ कई बोल्ड सीन दिए. इसके बाद ‘जहर'(2005) और ‘अक्सर'(2006) जैसी फिल्मों में भी इमरान हाशमी के साथ उदिता बोल्ड अंदाज में नजर आईं. ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं.

‘जहर’ और ‘अक्सर’ के अलावा ‘अगर'(2007), ‘किससे प्यार करूं'(2009), ‘फॉक्स'(2009), ‘चेस'(2010), ‘रॉक'(2010) जैसी फिल्मों में उदिता ने काम किया. उदिता आखिरी बार ‘डायरी ऑफ बटरफ्लाय'(2012) फिल्म में नजर आई.

अमृता राव

अमृता राव ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2002 में फिल्म ‘अब के बरस’ से की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड का नोमिनेशन भी मिला. हालांकि अमृता को पहचान सुपरहिट फिल्म ‘विवाह'(2006) से मिली. इसके बाद अमृता ने ‘वेलकम टू सज्जनपुर’ (2008), ‘मैं हूं ना'(2004), ‘हे बेबी'(2007), ‘लाइफ पार्टनर’ (2009), ‘जाने कहां से आई है'(2010) और ‘जॉली एलएलबी'(2013) जैसी फिल्मों में काम किया.

साल 2011 में अमृता 50 मोस्ट डिजायरेबल वुमन की लिस्ट में भी शामिल रहीं लेकिन उनका फिल्मी करियर कुछ कमाल नहीं दिखा सका. आखिरी बार अमृता साल 2013 में फिल्म ‘सत्याग्रह’ में दिखी थीं.

मेघना नायडू

बॉलीवुड एक्ट्रेस मेघना नायडू ने 18 साल की उम्र में ही करियर की शुरुआत कर दी थी. मेघना 1999 में तेलुगु फिल्म ‘प्रेम साक्षी’ में काम किया. हालांकि उन्हें लाइमलाइट म्यूजिक वीडियो ‘कलियों का चमन'(2000) से मिली. जिसके बाद उन्होंने ‘थोड़ा रेशम लगता है’, ‘दिल दे दिया था’ सहित कई म्यूजिक वीडियो में काम किया. यही नहीं मेघना ने फिल्म ‘हवस'(2003) से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

इसके बाद मेघना ‘क्लासिक डांस ऑफ लव'(2004), ‘जैकपॉट: द मनी गेम'(2004) जैसी कई फिल्मों दिखीं. उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘क्या कूल हैं हम-3′(2016) में देखा गया था.

अमृता अरोड़ा

अमृता ने फिल्म ‘कितने दूर कितने पास’ (2002) से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. उन्होंने फिल्म ‘रक्त'(2004) में संजय दत्त के साथ कई बोल्ड सीन दिए, लेकिन इसके बावजूद वे बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में सफल नहीं हो पाईं. उन्होंने ‘आवारा पागल दीवाना'(2002), ‘फाइट क्लब'(2006), ‘एक और एक ग्यारह'(2003), ‘जमीन'(2003), ‘स्पीड'(2007), ‘हे बेबी'(2007), ‘राख'(2007), ‘हीरोज'(2008), ‘हैलो'(2008) सहित कई फिल्मों में किया. आखिरी बार अमृता ‘एक थो चांस'(2009) फिल्म में नजर आईं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...