आम तौर पर हॉलीवुड में किसी फिल्म को रिलीज करने से पहले वहां के निर्माता और सितारे फिल्म के प्रदर्शकों के लिए एक खास इवेंट का आयोजन करते हैं, जहां फिल्म की टीम और सभी प्रदर्शक इकठ्ठा होते हैं. यहां फिल्म की अच्छाइयों और कमियों पर चर्चा होती है और योजनाएं बनाई जाती हैं कि किस तरह से फिल्म को ठीक से रिलीज की जाए और दर्शकों तक पहुंचाई जाए.

इरफान खान भी हॉलीवुड में काफी काम कर रहे हैं और वहां काम करने के साथ-साथ रिलीज के तौर-तरीकों को भी देख रहे हैं. अब इरफान खान अपनी आने वाली फिल्म 'मदारी' के लिए भी उसी नुस्खों और उन्हीं तरीकों को बॉलीवुड में भी इस्तेमाल कर रहे हैं.

फिल्म मदारी की टीम और इरफान खान मुंबई में एक ऐसे ही इवेंट का आयोजन करने जा रहे हैं और फिल्म मदारी के सभी प्रदर्शकों को यहां बुलाने की तैयारी हो रही है.

इरफान खुद इन प्रदर्शकों से मिलना चाहते हैं जो पूरे देश में मदारी को प्रदर्शित करेंगे. इरफान इनसे मिलकर फिल्म के बारे में जानना चाहते हैं और ये भी जानने की कोशिश करेंगे कि दर्शक किस तरह की फिल्में देखना चाहते हैं.

फिल्म की सह निर्माता दीपशिखा देशमुख को इस इवेंट के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है और वो ही देश के सभी प्रदर्शकों को न्‍यौता देंगी.

प्रदर्शकों के इस इवेंट के बारे में बात करते हुए इरफान खान ने कहा है कि 'बतौर अभिनेता फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद मेरा काम खत्म हो जाता है, लेकिन फिल्म मदारी करने के बाद ऐसा नहीं हुआ. मैं इन प्रदर्शकों से मिलना चाहता हूं. वो लोग बहुत मेहनत करना चाहते हैं. मैं उनकी राय जानना चाहता हूं कि किस बिनाह पर वो फिल्मों को अपने सिनेमा घरों में रिलीज करने के लिए चुनते हैं. हॉलीवुड में ये चलन आम है, जिसे मैं बॉलीवुड में भी लाना चाहता हूं.'

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...