बिंदास परिणीति पिछले कुछ महीनों से फिट नजर आ रही हैं. उन का कहना है कि अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए वे खूब पसीना बहाती हैं. अब वे जल्द ही फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ से बी टाउन में वापसी करने वाली हैं, जिसमें उनके अपोजिट आयूष्मान खुराना होंगे.

अपने नए स्लिम अवतार को अपनी महीनों की मेहनत का परिणाम मानने वाली परिणीति चोपड़ा से जब मुलाकात हुई तो उन्होंने अपने स्लिमट्रिम होने के राज के साथसाथ अपनी पर्सनल बातें भी शेयर कीं. पेश हैं, कुछ चुनिंदा अंश:

अपनी आने वाली फिल्म में आप गाना भी गा रही हैं?

जी, बिलकुल सही सुना है. यशराज बैनर की फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ में मेरी भूमिका एक गायिका की है. इसलिए मैंने सोचा क्यों न अपनी आवाज में ही गाना गाया जाए. फिल्म निर्माण टीम की तरफ से यह सुझाव आया था. पहले तो मैंने मना किया फिर सोचा कि मेरी बड़ी बहन भी तो अच्छा गाती हैं. अत: मैंने हां कह दी. संगीत चोपड़ा फैमिली के खून में ही है. हमारे यहां सभी गाना गाते हैं. अपने चाचा और बहन के साथ मैं भी बचपन में गाया करती थी.

क्या आप ने कोई संगीत शिक्षा ली है?

जी, बिलकुल. मैंने शास्त्रीय संगीत की विधिवत शिक्षा ली है. पहले में सिर्फ बाथरूम सिंगर थी, पर अब सुर के साथ गाने की कोशिश कर रही हूं. इस फिल्म में मेरे ऊपर काफी गाने फिल्माए गए हैं पर कितने गानों में अपनी आवाज दूंगी, यह अभी तय नहीं हुआ है.

खबर गरम है कि आपने लोगों के कहने पर अपना वजन घटाया है?

आप ही बताएं कि एक ऐक्टर को स्टार कौन बनाता है? दर्शक ही ना? अभी तक जो मैंने पाया है सब उन्हीं की बदौलत ही हासिल किया है. कुछ दिनों से मैं चाहती थी और मुझे लगता है मेरे चाहने वाले भी चाहते थे कि मैं उन के सामने नए अवतार में आऊं. फिल्मों से इतने दिनों तक बाहर रहने का परिणाम आप के सामने है. करीब 14 महीने तक मैंने हेवी वर्कआउट किया. इस दौरान मेरे ट्रेनर ने जो कहा वही किया, जो खाने को बताया वही खाया. अब भी मैं बहुत संभल कर डाइट लेती हूं, क्योंकि पहले की परिणीति से आज की परिणीति बनने में जो मेहनत की है, उसे देख कर अब कुछ खाते हुए भी डर लगता है.

आप का मतलब जब भूख लगे तब पेट की नहीं दिमाग की सुनो?

आज की स्थिति में तो मैं यही कहूंगी कि अपने दिमाग की सुनें. सोचसमझ कर डाइट लें. वैसे जो मन करे वह खाना चाहिए पर उसके साथ-साथ वर्कआउट भी जरूर करना चाहिए, क्योंकि स्पाइसी खाना मोटापे के साथसाथ और भी कई बीमारियां लाने में सहायक होता है.

खबर है कि आप ने यशराज की फिल्म के लिए वजन घटाया है?

मैं इतने गैप के बाद दर्शकों के बीच कुछ हट कर आना चाहती थी, फिर यशराज की फिल्म में भी मेरा रोल स्लिमट्रिम लड़की का था. थोड़ी मेहनत करने में क्या जाता है. इस मेहनत के मुझे फायदे ही मिल रहे हैं.

सुना है आपने वेट लॉस के लिए 10 लाख खर्च किए हैं?

मैंने तो सारा हिसाब लगाया नहीं कि कितने खर्च हुए, पर कुछ मैडिकल टैस्ट जरूर हुए थे, जो काफी महंगे थे. सारा मैडिकल प्रोसेस औस्ट्रिया में हुआ था, जिस के लिए पूरा महीना मुझे वहां रुकना पड़ा था.

कितनी मेहनत करनी पड़ी इस काया को पाने के लिए?

स्लिमट्रिम होने के लिए मुझे करीब एक साल लगा. अभी भी मैं मार्शल आर्ट करती हूं, डाइट का खयाल रखती हूं, गहरी नींद सोती हूं. वजन मेंटेन करना, वजन कम करने से ज्यादा मुश्किल है. मुझे खाने का शौक हमेशा रहा है. मैं आधी रात को भी उठ कर पिज्जा खाती थी, पर अब ऐसा नहीं करती. आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए सदैव खुश रहना जरूरी है, इसलिए मैं हमेशा खुश रहती हूं. खुश रहने से सुंदरता बढ़ती है और सुंदरता से आत्मविश्वास बढ़ता है. अपनी सुंदरता को बनाए रखने के लिए मैं फलसब्जियों का भी खूब सेवन करती हूं.

फिल्मों में ज्यादातर बिंदास रोल करने वाली परिणीति असल जिंदगी में कैसी हैं?

असल जिंदगी में भी परिणीति बिंदास है. मैंने अभी तक वही किया है जो मेरे मन ने कहा है. कभी यह चिंता नहीं की कि लोग क्या सोचेंगे, आगे क्या होगा. इसलिए रील लाइफ में भी मुझे वही किरदार पसंद आते हैं जो कहीं न कहीं मेरी जिंदगी से छू रहे होते हैं. फिल्म ‘इश्कजादे’ की जोया कुरैशी हो या ‘दावत ए इश्क’ की गुल्लू, सभी किरदार मस्तमौला लड़की के हैं, जो सिर्फ अपनी सुनती है. एकदम बिंदास रहती है.

आपकी फिल्मों में चुंबन दृश्यों की भरमार होती है. क्या निर्देशक आप को देख कर जानबूझ कर ऐसे दृश्य कहानी में रखते हैं?

आप बताएं कि आजकल की कौन सी ऐसी फिल्म है, जिसमें चुंबन दृश्य नहीं होते हैं? मैं वह नखरे वाली ऐक्ट्रैस तो हूं नहीं, जिसे ऐसे दृश्य करने पर ऐतराज हो. मैं कहानी की मांग के अनुसार दृश्य करती हूं. फिर चाहे वह बैडरूम का दृश्य हो या फिर चुंबन दृश्य. मुझे कभी नहीं लगा कि निर्देशक ने मुझे देख कर ऐसे दृश्य फिल्म में रखे हैं. मैं बड़ी बिंदास लड़की हूं. कहानी की मांग के अनुसार रोल निभाने में मुझे कभी परेशानी नहीं हुई है.

कभी ऐसा लगा कि वजन को ले कर आप का मजाक उड़ाया गया हो?

मैंने सारी जिंदगी अपने लुक को लेकर संघर्ष किया है. पहले मेरा मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन मैं इन बातों को हंसी में उड़ा देती थी. आज भी सभी मुझ से पूछते हैं कि क्या बॉलीवुड के दबाव में आ कर अपना वजन घटाया है? इस पर मैं कहती हूं कि यह बहुत अच्छा है कि मैं अभिनेत्री बनी और मुझ पर यह दबाव बना. वजन घटाने पर मैं वह हासिल कर पाई जो बिना वजन घटाए नहीं कर पाती.

खबर है कि आप भी बच्चा गोद लोना चाहती हैं?

काफी दिनों से इच्छा थी कि मैं भी रवीना और सुष्मिता की तरह किसी बच्चे को सहारा दूं, उस से मां कहलवा सकूं. मेरी मां रीना चोपड़ा व डैड पवन चोपड़ा मिल कर एक संस्था चला रहे हैं, जिसमें वे 200 से अधिक बच्चों की देखभाल कर रहे है. ऐक्ट्रैस ऐंजेलिना जौली और सुष्मिता सेन भी ऐसा ही कर रही हैं, पर उन की देखादेखी नहीं, बल्कि अपनी मां से प्रभावित हो कर मैं ऐसा करना चाहती हूं.

ड्रीमबौय कैसा होगा और बॉलीवुड का होगा या बाहर का?

अभी तो कैरियर बनाने का समय है, अभी तो ड्रीम में भी ड्रीम बॉय के बारे में नहीं सोचती हूं. हां, इतना जरूर है कि वह बॉलीवुड का हो या बाहर का, अच्छा आदमी जरूर होगा, इंसान की कद्र करने वाला होगा. मैं भी अंबाला की पंजाबी कुड़ी हूं. खातेपीते घर का कोई मुंडा मुझे भी मिल जाएगा.     

खाने में क्या पसंद है?

आलू भुजिया और चटपटा खाना.

अगर डेट पर जाना हो तो किस के साथ?

आयुष्मान खुराना के साथ

प्रियंका से संबंध?

दोस्त और बड़ी बहन जैसा.

सब से अच्छे दोस्त?

मेरे परिवार वाले.

क्या पंसद नहीं है?

जो दिखे कुछ और हो कुछ.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...