मोहम्मद रफी के बेटे ने ऐ दिल है मुश्किल को जमकर लताड़ा है. और अगर कारण सुनेंगे तो आप भी कोई रिएक्शन ही नहीं दे पाएंगे. ऐ दिल है मुश्किल जब से चर्चा में आई है तब से केवल कंट्रोवर्सी के लिए. और अब रिलीज होने के बाद, ताबड़तोड़ कमाने के बाद भी कंट्रोवर्सी है कि करण जौहर को छोड़ना ही नहीं चाहती है.

अब फिल्म को लेकर नया बखेड़ा खड़ा किया है, मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी ने. उनकी मानें तो करण जौहर जैसे लोगों को कोई शर्म नहीं है और वो उम्मीद ही नहीं करते कि ऐसे लोग इतनी बड़ी गलतियां करने के बाद बेशर्मी से मुंह उठाकर जीते हैं.

फिल्म के एक सीन में रणबीर कपूर अनुष्का को बताते हैं कि वो मोहम्मद रफी जैसे तो नहीं लेकिन हां, सिंगर बनना चाहते हैं. इस पर अनुष्का उन्हें कहती हैं कि मोहम्मद रफी गाते नहीं, रोते थे. बस यही बात शाहिद रफी को खराब लग गई. उन्होंने कहा कि वो उम्मीद भी नहीं कर सकते थे कि करण जौहर के कद का कोई इंसान उनके पिता की इतनी बेइज्जती कर सकता है. उन्हें हैरानी होती है कि किसी ने ये डायलॉग लिखा और करण जौहर ने पास कर दिया.

वहीं इस मामले पर सोनू निगम से बात करने पर उन्होंने साफ कहा कि आपके पिता के बारे में कोई भी इस तरह बात करेगा तो आपको बुरा लगेगा. मोहम्मद रफी तो बॉलीवुड के लिए पिता समान हैं. जितनी उनकी फैन फॉलोइंग आज है, उतनी तो शायद कुछ लोगों को जिंदगी में ना मिले.

वहीं सोनू निगम से जब कहा गया कि बात को बेवजह तूल दिया जा रहा है तो उनका जवाब साफ था “अगर आप यही चीज अपने पिता के बारे में सुन सकते हैं तो हो सकता है कि हम गलत हैं. लेकिन अगर आपका खून खौलता है तो फिर हम सही बेटा हैं”

वैसे ऐ दिल है मुश्किल जब से चर्चा में आई तब से किसी ना किसी कंट्रोवर्सी में ही फंसी है.

राज ठाकरे की वसूली

कुछ दिन पहले इम्पा ने सिनेमाघरों के मालिकों और मनसे के अशोक पंडित और शालिनी ठाकरे से दरखास्त की थी कि वो फिल्म को रिलीज होने दे क्योंकि फिल्म पहले ही पूरी तरह बन चुकी है और इससे निर्माता-निर्देशकों के साथ फैन्स को भी गहरा झटका लगेगा. इसके बाद राज ठाकरे ने तय किया कि फिल्म की रिलीज के लिए करण जौहर आर्मी फंड को 5 करोड़ देंगे.

धमकी पर धमकी

एसोसिएशन का मानना था कि लोगों में फिलहाल काफी गुस्सा है. ऐसे में अगर किसी ने विरोध में कुछ हिंसात्मक कर दिया तो फिर दर्शकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कोई भी सिनेमा मालिक नहीं ले सकता है. इसलिए बेहतर है कि सुरक्षा के मद्देनजर इन फिल्मों को रिलीज ना होने दिया जाए.

पाकिस्तानी कलाकार

उड़ी हमले के बाद, अचानक से सबका ध्यान बॉलीवुड में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों पर आ गया. इसके बाद डिमांड की गई कि पाकिस्तानी कलाकार अपने देश वापस जाएं या फिर हमले की कड़ी निंदा करें. हालांकि पूरा बॉलीवुड इस मुद्दे पर बंट गया कि पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करना चाहिए या नहीं.

रिलीज डेट

फिल्म की रिलीज डेट को लेकर ही सबसे पहले तो करण जौहर और अजय देवगन में ठन गई. अजय देवगन ने शिवाय की रिलीज डेट पहले अनाउंस की और इसके बाद भी करण जौहर ने ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज उसी दिन रखी.

ऐश्वर्या Vs बच्चन

ऐश्वर्या राय ने ऐ दिल है मुश्किल में जितने हॉट सीन्स दिए उतने उन्होंने अपने पूरे करियर में नहीं दिए. उसके बाद रणबीर कपूर के साथ हॉट फोटोशूट. और उसके बाद खबरें आई कि इन से बच्चन परिवार नाराज हो गया क्योंकि ऐश के इस तरह के सीन्स करना कतई मंजूर नहीं था.

KRK कांड

अजय देवगन ने जिस तरह से KRK का ऑडियो डाला जिससे पता चल रहा था कि करण जौहर ने शिवाय के बारे में गलत और ऐ दिल है मुश्किल की तारीफ के लिए 25 लाख दिए हैं. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है नहीं पता लेकिन फिल्म के लिए ये नुकसानदायक ही रहा.

झूठे प्रमोशन

वहीं अजय देवगन फैन्स भी सच जानने में जुट गए थे और उन्होंने ऐ दिल है मुश्किल के पैसे देकर करवाए जा रहे सोशल प्रमोशन की पोल खोल दी. कैसे और क्या हुआ, वो जरा लंबा मुद्दा है.

काजोल के साथ बद्तमीज

करण जौहर-काजोल और अजय देवगन के बीच क्या चल रहा है ये तो कोई नहीं जानता लेकिन गपशप गली इसका पूरा पूरा फायदा उठाया. दरअसल, काफी दिनों से अजय देवगन करण जौहर के बारे में बात तो कर रहे हैं पर खुलकर कुछ नहीं कह रहे हैं. लेकिन सूत्रों की मानें तो करण जौहर ने काजोल के बारे में कुछ ऐसा कहा जो नहीं कहना चाहिए था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...