अक्षत वर्मा ने ‘डेल्ही बैली’ जैसी फिल्म बनाई थी, जिसे लेकर उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. अब ‘महाभारत’ का अपना संस्करण ‘मामाज ब्यॉज’ लेकर आए हैं जो बेहतरीन है.

यह एक लघु फिल्म है, जिस पर कई लोगों को भौंहे चौड़ी हो सकती है, क्योंकि उन्होंने महाभारत के बहुपति प्रथा पर निशाना साधा है. नीना गुप्ता, अदिति राव हैदरी, अरुणोदय सिंह, अमोल पाराशर, अक्षय ओबेरॉय, जिम सर्भ, टीना सिंह, रज्जाक खान और ईशा चोपड़ा ने अहम रोल प्ले किए हैं.

ऐसे समय में जब भगवा रंग हमारे हर कदम को नियंत्रित कर रहा है. वर्मा ने महाभारत की कहानी पर लघु फिल्म बनाई है जिस पर विवाद होने की पूरी संभावना है.

क्या है फिल्म की कहानी

यह फिल्म अर्जुन (अमोल पारेसकर) द्वारा द्रौपदी को शादी कर घर लाने से शुरू होती है. अर्जुन मछली की आंख भेदकर द्रौपदी (अदिति राव हैदरी) को जीतकर घर लौटे हैं. कुंती (नीना गुप्ता) रसोई में टिंडे पका रही है. लेकिन उनकी मां कुंती (नीना गुप्ता) बिना देखे ही आदेश दे देती हैं कि जो है, वो पांचों भाई आपस में बांट लो. अर्जुन बहुत समझाने की कोशिश करते हैं कि द्रौपदी उनकी बीवी है, उसे दूसरे भाइयों से कैसे बांट सकते हैं. लेकिन कुंती अपने आदेश पर कायम रहती है.

द्रौपदी की भूमिका अदिति राव हैदरी ने निभाई है जो बेहद खूबसूरत दिखती है. जब सभी पांडव शादी को तैयार हो जाते हैं तो भीम (अरुणोदय सिंह) द्रौपदी को जिम में देखकर कुछ ज्यादा ही सेक्स के लिए व्याकुल हो जाता है. यहां ऐसा प्रतीत होता है कि द्रौपदी भी केवल अर्जुन को पाकर खुश नहीं है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...