आज बॉलीवुड में बी-ग्रेड फिल्मों से आई कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो इंडस्ट्री में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं. बात करें सनी लियोन की, तो वे आज के समय की उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, जो इन फिल्मों से हिंदी सिनेमा में आई हैं.

इसी इंडस्ट्री में एक दौर था जब कोई एक्ट्रेस बिकिनी भी पहन लेती थी तो वो जबरदस्त सुर्खियों में आ जाती थी. उस दौर की इस सोच को चैलेंज किया था उस वक्त की एक मशहूर अभिनेत्री ने.

इस एक्ट्रेस ने एडल्ट फिल्म से इतना नाम कमाया कि लोग हैरान रह गए, वहीं जब इसके बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्में मिलीं, तो इन फिल्मों में भी ये एक्ट्रेस वो कमाल कर गईं कि लोग आज भी उन्हें याद करते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि एडल्ट फिल्म में काम करने वाली इस एक्ट्रेस की उम्र उस समय महज 14 साल थी.

हम बात कर रहे हैं गुजरे दौर की मशहूर और हुनर से भरी अभिनेत्री नूतन की. शायद आप में से कुछ लोग ये बात पहले से ही जोनतोे होंगे और शायद नहीं भी. नूतन ने अपने करियर के शुरुआती दौर में एडल्ट फिल्मों में काम किया था. जिसको लेकर बाद उनकी काफी चर्चा भी हुई थी. इन फिल्मों के बाद नूतन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काफी नाम कमाया और हिंदी सिनेमा का एक बड़ा नाम साबित हुईं.

ये बात तो शायद आपको बताने वाली नहीं है कि एक्ट्रेस नूतन बेहतरीन टैलेंट की खान थीं और उन्हें हिंदी सिनेमा की सबसे उम्दा हीरोइनों में से एक माना जाता था.

सब बयां करती थीं आखें

नूतन एक ऐसी अभिनेत्री थीं जिनकी आंखे ही सब कुछ बयां कर जाती थीं.

दी हैं कई हिट फिल्में

अपने करियर में नूतन ने एक से बढ़कर कई हिट फिल्में दीं और कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया.

छोटी उम्र में शुरू किया काम

4 साल की उम्र में ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. देख नहीं पाईं थी फिल्म इतनी कम उम्र में ही उन्होंने एक अडल्ट फिल्म में काम किया था. और इसी फिल्म को देखने से उन्हें रोक दिया गया था.

ये थी फिल्म

दरअसल नूतन ने 14 साल की उम्र में ही एक फिल्म की थी ‘नगीना’ जिसे सेंसर बोर्ड ने एडल्ट सर्टिफिकेट दिया था. सिर्फ एडल्ट फिल्म नहीं थी यूं तो ये फिल्म रोमांस और क्राइम सस्पेंस थ्रिलर थी लेकिन सेंसर बोर्ड को ये फिल्म अडल्ट कैटेगरी के लायक लगी.

इसलिए वे खुद ही नहीं देख पाईं अपनी फिल्म

उस समय की खबरों के अनुसार वॉचमैन को पता था कि ‘नगीना’ एक अडल्ट फिल्म है और इसीलिए उन्होंने 14 साल की नूतन को अंदर जाने से रोक दिया. नूतन ने वॉचमैन को समझाने की काफी कोशिश की. नूतन ने कहा भी कि वो ही उस फिल्म की हीरोइन हैं, लेकिन वॉचमैन था कि सुनने को तैयार ही नहीं था. बिना देखे वापस लौटीं लाख कोशिशों के बाद भी उसने नूतन को अंदर नहीं जाने दिया. थक-हारकर नूतन फिल्म देखे बिना ही वापस लौट गईं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...