फिल्में देखने वाले हो या बनाने वाले, पैसे की जरुरत सबको पड़ती है और अब ऐसे ही हरे-लाल नोटों की बंदी ने बॉलीवुड की दो फिल्मों की रिलीज डेट पर असर डाल दिया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अचानक एक हजार और पांच सौ के नोटों की मान्यता खत्म करने का ऐलान कर दिया जिसके बाद से कुछ अफरा-तफरी का भी माहौल बना और बॉलीवुड की दो फिल्मों को इसी कारण आगे भी सरकाना पड़ा.

11 नवम्बर को रिलीज के लिए तैयार हितेन पेंटल और हृषिता भट्ट स्टारर फिल्म 'जस्ट 30 मिनट' और रजनीश दुग्गल, सोनारिका भदौरिया और हितेन तेजवानी स्टारर फिल्म 'सांसे' ने अपनी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है.

फिल्म 'सांसे' के निर्माता गौतम जैन ने बताया कि "प्रधानमंत्री मोदी जी के फैसले का सम्मान करते हुए फिल्म की टीम के साथ की गयी एक मीटिंग में हमने ये फैसला किया है कि अब हम अपनी फिल्म 'सांसे' इस हफ्ते रिलीज नहीं करेंगे. फिल्म में पैसा इन्वेस्ट करने वाले हमारे साथियों की भी यही राय है की फिल्म की रिलीज डेट को फिलहाल आगे बढ़ा दिया जाए." 'सांसे' एक हॉरर फिल्म हैं.

फिल्म 'जस्ट 30 मिनट' में अहम भूमिका निभा रहे हितेन पेंटल ने भी 500 और एक हज़ार के नोट के बैन के बाद अपनी फिल्म की रिलीज की अगली डेट को एक महीने के लिए आगे कर दिया है. अब ये फिल्म 9 दिसम्बर को रिलीज होगी. जस्ट 30 मिनट वक्त के अनुशासन पर बेस्ड है. फिल्म की कहानी ऐसे बच्चे की है, जिसके मां-बाप उसे वक्त का इतना पाबंद बना देते हैं कि एक मिनट की देरी न हो जाए इस दबाव में वह मर्डर कर बैठता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...