श्रद्धा कपूर अभी तक कई फिक्शन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं लेकिन अब वह जल्द ही एक नहीं बल्कि दो-दो बायोपिक में नजर आने वाली हैं. श्रद्धा अभी तक फिल्म 'हसीना' में दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की असल जिंदगी का किरदार निभा रही हैं. और अब जल्द ही वह भारत की बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल की बायोपिक का हिस्सा भी बनने वाली हैं. 'स्टेनली का डब्बा' और 'हवा हवाई' के निर्देशक अमोल गुप्ते 'साइना' का निर्देशन करेंगे और इस फिल्म को टी-सीरीज प्रोड्यूज करेगी.
एक तरफ श्रद्धा जहां 'हसीना' के प्रमोशन में लगी हैं तो वहीं दूसरी तरफ वह जमकर बैडमिंटन की प्रैक्टिस भी कर रही हैं. इसी बीच श्रद्धा आज सायना नेहवाल के घर उनसे मिलने पहुंचीं. श्रद्धा, सायना बनने के लिए सिर्फ बैडमिंटन ही नहीं सीख रहीं, बल्कि उनके घर परिवार के साथ भी घुल मिल भी रही हैं. सायना नेहवाल ने आज इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें श्रद्धा, सायना के डौग टौप्सी के साथ खेलते हुए दिखाई दे रही हैं.
बताते चले कि सायना और श्रद्धा अच्छी दोस्त भी हैं और इस फिल्म के लिए श्रद्धा को बैडमिंटन सीखने में सायना उनकी काफी मदद भी कर रही हैं.
श्रद्धा ने लिखा, 'फिल्म की तैयारी मेरे लिए बहुत-बहुत चुनौतीपूर्ण कार्य है. यह अभी तक की मेरी सबसे मुश्किल फिल्म होने वाली है. मुझे शुभकामनाएं दें.' इसी के साथ उन्होने यह भी कहा कि बड़े पर्दे पर साइना की भूमिका निभाने का मौका मिलने पर वह काफी गर्व महसूस कर रही हैं.