बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी हैं, जो असल जिंदगी पर आधारित हैं. ऐसी फिल्में अमूमन अच्छा कारोबार भी करती हैं.

इस साल रिलीज हो रही फिल्म ‘रईस’ भी गुजरात के गैंगस्टर अब्दुल लतिफ से प्रेरित है. अब्दुल पर शराब के अवैध कारोबार का आरोप है. फिल्म में रईस आलम बनें शाहरुख खान का किरदार अंडरवर्ल्ड डॉन अब्दुल लतिफ से प्रेरित है.

यह पहला मौका नहीं है जब बॉलीवुड में किसी डॉन माफिया को उपर कोई फिल्म बनी होगी. गौरतलब है की बॉलीवुड में ऐसी भी फिल्में हैं, जो रियल लाइफ विलेन को पर्दे पर हीरो दिखाती हैं. आइए देखते हैं ऐसी ही कुछ फिल्में जो रियल लाइफ विलेन से प्रेरित हैं.

बैंडिट क्वीन

डकैत फूलन देवी के जीवन पर आधारित इस फिल्म में सीमा बिस्वास मुख्य किरदार में है. शेखर कपूर की इस को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ट फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्दशन का भी पुरस्कार मिला था.

पान सिंह तोमर

एक सैनिक और एथलीट से बाघी डकैत बने पान सिंह तोमर के जीवन पर आधारित यह फिल्म बेहद शानदार है. तिग्मांशु धुलिया की इस फिल्म में इरफान खान मुख्य भूमिका में हैं. नेश्नल गेम्स में गोल्ड जीतने वाले पान सिंह तोमर की फिल्म को भी नेश्नल अवॉर्ड मिला.

शूटआउट एट लोखंडवाला

शूटआउट एट लोखंडवाला एटीएस के चीफ ए. ए. खान की कहानी है जो 16 नवंबर 1991 को 400 पुलिसकर्मियों के साथ लोखंडवाला कॉम्प्लैक्स में एक कुख्यात गैंगस्टर माया दोलास का एंकाउंटर करते हैं. अपूर्व लाखिया की इस फिल्म में विलेन ही असली हीरो हैं.

स्पेशल 26

नीरज पांडे की इस फिल्म की कहानी कुख्यात ओपेरा हाउस में की गई चोरी पर आधारित है. नकली सीबीआई बन कर कैसे एक शख्स मशहूर ज्वेलरी वाले को करोड़ों को चूना लगा कर चंपत हो जाते हैं. फिल्म टिकट खिड़की पर भी खूब चली.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...