हाल ही में खबर आ रही थी की करण और काजोल की दोस्ती टूट चुकी है. अब उन दोनों के बीच पहले जैसा संबंध बिल्कुल भी नहीं है. खबरों की मानें तो इन सब का कारण अजय देवगन हैं.
न सिर्फ करण जोहर से बल्कि अन्य सेलेब्रिटीज से भी काजोल को अपने पति के विवाद के कारण दोस्ती तोड़नी पड़ी है. उन्होंने हमेशा अपने पति का साथ दिया. आइए जानते हैं कब कब काजोल ने अजय के लिए अपनी दोस्ती गंवाई है.
करण जोहर
काजोल और करण बॉलीवुड में अपनी दोस्ती के लिए मशहूर थे. लेकिन अजय की खातिर काजोल ने करण से दूरी बना ली. पिछले साल जब अजय और करण के बीच बयानबाजी हुई तो काजोल ने पति का साथ दिया. इसी के साथ करण से उनकी दोस्ती खत्म हो गई. इसके बाद ‘ऐ दिल है मुश्किल’ व ‘शिवाय’ के क्लैश ने इनकी रही-सही दोस्ती की उम्मीद भी तोड़ दी. ऑडियो क्लिप से जुड़े विवाद के बाद करण ने बायोग्राफी में कहा कि वे काजोल से दोस्ती जारी नहीं रख सकते.
अक्षय कुमार-अजय देवगन विवाद
अजय और अक्षय के बीच अबोला 2005 में आई दोनों की फिल्म ‘इंसान’ के समय से है. अजय को लगता था कि अक्षय के कारण फिल्म में उनका रोल काटा गया है. दोनों के इस विवाद में भी काजोल ने अजय का साथ दिया. उन्होंने 1994 में आई ‘ये दिल्लगी’ के बाद अक्षय के साथ कोई फिल्म नहीं की थी, लेकिन दोनों की दोस्ती बरकरार रही. बाद में जब अक्षय ने अजय को ‘सन ऑफ सरदार’ टाइटल दिया तो दोनों के बीच पैचअप हो गया.
शाहरुख खान
अजय और शाहरुख का झगड़ा तब शुरू हुआ था, जब फिल्म ‘करण-अर्जुन’ में दोनों एक ही भूमिका निभाने को लेकर आमने-सामने हो गए थे. बाद में शाहरुख को ये रोल मिला और अजय से उनकी दुश्मनी हो गई. 2014 में दोनों के बीच उस समय पैचअप हो गया, जब शाहरुख ‘सिंघम रिटर्न्स’ के सेट पर आकर अजय से मिले. लेकिन ‘जब तक है जान’ और ‘सन ऑफ सरदार’ के क्लैश के बाद दोनों के बीच फिर विवाद हो गया. 2015 में बुल्गारिया में फिर दोनों एक हो गए.
आदित्य चोपड़ा
अजय की ‘सन ऑफ सरदार’ और यशराज बैनर की ‘जब तक है जान’ जब आपस में क्लैश हुईं तो अजय ने कोर्ट में केस फाइल कर दिया था. उन्होंने आद्त्य पर सभी मल्टीप्लेक्स हथियाने का आरोप लगाया था. इस विवाद में काजोल भी आदित्य चोपड़ा के खिलाफ हो गईं. नतीजा ये हुआ कि ‘जब तक है जान’ के प्रीमियर में यशराज बैनर के साथ काम करने वाली सभी अभिनेत्रियों को बुलाया गया, लेकिन इसमें काजोल का नाम नहीं था. बाद में 2014 में अजय और आदित्य का पैचअप हुआ.