ऋषि कपूर एक भारतीय फिल्म अभिनेता और निर्माता हैं. ऋषि कपूर अपने जमाने में चौकलेटी हीरो के रूप में जाने जाते थें. ऋषि कपूर एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं जिसने बौलीवुड के 100 सालो में से 85 वर्ष का योगदान दिया है. ऋषि कपूर ने अपने फिल्मी करियर में दर्जनों फिल्में की हैं. इस दौरान उन्होंने कई अवार्ड भी अपने नाम किये. साल 2008 में ऋषि कपूर को फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया. हालंकि ऋषि कपूर अभी बौलीवुड में एक सक्रिय अभिनेता हैं.

फिल्मी परिवार से होने के कारण ऋषि कपूर हमेशा से ही फिल्मों में अभिनय करने की रूचि रखते थे.  ऋषि कपूर ने बौलीवुड में 1970 में अपने पिता की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से डेब्यू किया था. इस फिल्म में ऋषि ने अपने पिता के बचपन का किरदार निभाया था. ऋषि कपूर ने बौलीवुड में बतौर एक्टर 1973 में फिल्म बौबी में काम किया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट डिंपल कपाड़िया थीं.

ऋषि कपूर ने अपने करियर में 1973 से 2000 तक 92 फिल्मों में रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया है. उन्होंने बतौर सोलो लीड एक्टर 51 फिल्मों में अभिनय किया है. ऋषि कपूर अपने जमाने के चौकलेटी अभिनेताओं में से एक थे. उन्होने बौलीवुड को कई रोमांटिक हिट फिल्में दी. 

अभिनय की दुनिया में तहलका मचाने के बाद ऋषि ने निर्देशन में भी हाथ आजमाया. उन्होंने 1998 में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म आ अब लौट चले निर्देशित की.

ऋषि कपूर ने अपने करियर की शुरुआत से हमेशा ही रोमांटिक किरदार को निभाया था, लेकिन फिल्म अग्निपथ में उनके खलनायक के किरदार को देख सभी हतप्रभ रह गए थे. ऋषि को फिल्म अग्निपथ के लिए आईफा बेस्ट नेगेटिव रोल के अवार्ड से भी नवाजा गया. इस फिल्म के बाद ऋषि कपूर ने फिल्म डी-डे में डी-कंपनी के गोल्ड़मैन का किरदार निभाया. जो दर्शकों को बेहद पसंद आया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...