Pulkit Samrat : एक कलाकार के लिए फिल्मों में अपने कदम जमाना सफलता पाना आसान नहीं होता, उसके लिए एक्टर्स को हर कदम पर कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. एक्टर पुलकित सम्राट भी आज कल इसी तरह मेहनत करने में जुटे है अपने अगले प्रोजेक्ट ग्लोरी के लिए पुलकित सम्राट अपने आने वाले प्रोजेक्ट ग्लोरी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जिसमें वह एक बौक्सर की चुनौतीपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

हाल ही में उन्होंने अपनी बौक्सिंग ट्रेनिंग की एक झलक साझा की, जिसमें उनके समर्पण और अनुशासन की झलक साफ दिखाई देती है. पुलकित अपने इस किरदार को सही अंजाम देने के लिए बहुत मेहनत कर रहे है पुलकित के अनुसार भले ही मेरी ट्रेनिंग शांति पूर्ण है लेकिन मेरे मुक्कों में भारी आवाज होगी .
अपने पोस्ट में पुलकित ने दर्शकों से अपील की है कि वो कुछ अच्छे म्यूजिक ट्रैक बताए जिसे सुन कर उनका वर्कआउट और बेहतर हो सके.

उनके पंच से लेकर उनकी पूरी बौडी ट्रांसफौर्मेशन तक, सब कुछ इस बात का सबूत है कि वह मेहनत करने में अपनी सारी सीमाएं पार कर रहे हैं. फिटनेस के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पहले से ही जानी जाती है, और अब वह अपने ट्रेनिंग वीडियो के ज़रिए यह दिखा रहे हैं कि एक बौक्सर की भूमिका को पूरी सच्चाई और मेहनत के साथ निभाने के लिए कितना कुछ करना पड़ता है.फिल्म ग्लोरी के लिए उनकी यह ट्रेनिंग न केवल शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण है, बल्कि भावनात्मक रूप से भी गहराई से जुड़ी हुई है. उनके फैंस एक ऐसे परफौर्मेंस की उम्मीद कर सकते हैं जो स्क्रीन पर एक जबरदस्त असर छोड़ेगा, एक सच्चे फाइटर की तरह.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...