Rakhi Sawant: अगर सुर्खियों में रहना है, तो कोई कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत से सिखे. अक्सर राखी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल ही में खबर आई थी कि राखी के एक्स हसबैंड एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी ने दूसरी शादी कर ली, इस वजह से भी एक्ट्रेस सुर्खियों में छाई रहीं और उन्होंने अपने एक्स पति की दूसरी शादी के बारे में भी काफी कुछ बोला.

अब राखी से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि राखी सावंत पर मानहानी का मुकदमा दायर किया गया है. जी हां सही सुना आपने, राखी इस बार कानूनी पचड़े में फंस गई हैं.

समीर वानखेड़े ने राखी पर किया मानहानि का केस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राखी सावंत के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है, इतना ही नहीं  समीर वानखेड़े ने इस मामले में राखी के वकील काशिफ अली खान को भी घसीट लिया है. उन्होंने राखी और उनके वकील काशिफ अली खान समीर पर छवि खराब करने की आरोप लगाया है. आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, समीर वानखेड़े ने अपने मुकदमे में साल 2003 के एक इंटरव्यू का हवाला दिया है, जिसमें उन्होंने राखी के वकील काशिफ अली के बयान जिक्र किया है. इस मुकदमे में दावा किया गया है कि काशिफ अली ने समीर वानखेड़े को मीडिया जुनूनी और सेलेब्स को निशाना बनाने वाला बताया है, जिस वजह से समीर वानखेड़े की छवि खराब हुई है.

काशिफ अली ने समीर के बयान को बताया पब्लिसिटी स्टंट

इस मामले में समीर वानखेड़े ने यह भी कहा है कि काशिफ अली खान ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट की थी, जिसे राखी सावंत ने अपने अकाउंट पर शेयर किया था. उन्होंने दावा किया कि इस तरह उनकी छवि को हानि पहुंचाने की कोशिश की गई. तो दूसरी तरफ काशिफ अली ने समीर वानखेडे़ के इस बयान को पब्लिसिटी स्टंट बताया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...