Big Boss 19: पिछले 18 सालों से चल रहे पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ ने कई कलाकारों की जिंदगी को नया रंग दिया और उनके कैरियर को संवारा है. ‘बिग बॉस’ में आने के बाद कई कलाकारों को न सिर्फ काम मिला बल्कि वह बहुत पौपुलर भी हो गए. यही वजह है कि बॉलीवुड में काम कर रहे कई छोटेबड़े कलाकार ‘बिग बॉस’ में जाने के लिए लालायित रहते हैं क्योंकि एक तो तीन साढ़े तीन महीने बिग बॉस के घर में रहने का मौका मिलता है साथ ही मोटी रकम भी मिलती है. यही वजह है कि हर साल बिग बॉस में कई विवादित तो कई नएपुराने स्टार्स कंटेस्टेंट की एंट्री होती है.
लेकिन कई कलाकार ऐसे भी हैं जिन्हें ‘बिग बॉस’ में जाने से सख्त परहेज है. टीवी और फिल्म एक्टर राम कपूर ने ‘बिग बॉस’ का ऑफर ठुकरा दिया क्योंकि राम कपूर के अनुसार उनको रियलिटी शोज में काम करना पसंद नहीं है. उन्हें करोड़ों रुपए भी दे तो भी वह किसी भी रियलिटी शो में बतौर प्रतिभागी नहीं जाएंगे.
इसी तरह एक जमाने की हॉट एंड सेक्सी हीरोइन मल्लिका शेरावत को लेकर चर्चा थी कि वह ‘बिग बॉस’ में आने वाली है लेकिन मल्लिका शेरावत ने भी शो में आने से इनकार कर दिया और साथ ही यह भी कह दिया कि मैं प्राइवेट पर्सन हूं. मैं कैद में या लगातार कैमरे के सामने नहीं रह सकती.
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को भी यह शो ऑफर हुआ था, इससे पहले वह करण जौहर के रियलिटी शो द ट्रेटर कर चुके हैं लेकिन राज कुंद्रा ने भी ‘बिग बॉस’ का ऑफर ठुकरा दिया. राज कुंद्रा को न तो पैसों की कमी है नहीं प्रसिद्धि की.
यूट्यूबर और पूर्व पायलट गौरव तनेजा को भी ‘बिग बॉस’ ऑफर हुआ लेकिन पर्सनल रीजन के चलते उन्होंने ‘बिग बॉस’ को नो कह दिया. करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर’ में काम कर चुके यूट्यूबर गौरव तनेजा फिलहाल बहुत व्यस्त हैं और उनके पास अभी इस शो के लिए टाइम नहीं है.
इसी तरह अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने भी ‘बिग बॉस’ में जाने से मना कर दिया क्योंकि वह इस शो के लिए मेंटली तैयार नहीं है.
बहरहाल 18 साल से चल रहे इस शो को बॉलीवुड के हिट स्टार की जरूरत नहीं है, क्योंकि ‘बिग बॉस’ शो एक आम कलाकार को स्टार बनाने का दम रखता है. बहरहाल ‘बिग बॉस’ कलर्स चैनल पर 24 अगस्त से शुरू हो रहा है.
Big Boss 19