Rekha: बढ़ती उम्र में खूबसूरती और स्टाइल बरकरार कैसे रखा जाता है यह कोई बौलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा से सीखे. 71 साल की बढ़ती उम्र में उन की खूबसूरती, स्टाइल और फिटनैस, यंग ऐक्ट्रैस को भी मात देती है और वे अकसर अपने ग्लैमर और स्टाइल के कारण सुर्खियां बटोर लेती हैं. अब एक बार फिर रेखा अपने स्टाइल से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
स्टाइलिश ब्लैक गौगल्स
हाल ही में ‘गुस्ताख इश्क’ की स्क्रीनिंग में रेखा का बेहद स्टाइलिश ब्लैक अवतार दिखाई दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस लुक में रेखा बहुत खूबसूरत लग रही हैं. लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने ब्लैक स्टाइलिश गौगल्स लगाया हुआ था जो उन के लुक में चार चांद लगा रहा था.
ट्रैडिशनल ब्लैक स्टाइल
आप को बता दें कि रेखा स्क्रीनिंग में ब्लैक कलर की साड़ी पहने ट्रैडिशनल स्टाइल में नजर आई हैं. उन्होंने ब्लैक में गोल्डन पोलका डौट डिजाइन की साड़ी पहनी और उस पर ब्लैक धारीदार टैक्सचर वाला ओवरकोट डाल रखा था. लहराते लौंग पल्लू में उन का फोटोग्राफर को पोज देने का अंदाज वाकई कमाल का है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
सिंदूर से किया लुक कंपलीट
इस के साथ ही वे साड़ी के साथ हैवी गोल्डन इयररिंग्स पहनी हुई थीं. हाथों में गोल्डन कंगन, सोल्डर पर क्रौस कर के गोल्डन पर्स लिया. हेयरस्टाइल में उन्होंने हाई बन बना रखा, इस के साथ ही मांग में सिंदूर लगा कर लुक को पूरा किया था. रेखा अपना अलग स्टाइल स्टेटमैंट रखती हैं, जो उन्हें सब से अलग दिखाता है.
अगर आप भी इस विंटर सीजन में स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं, तो रेखा के लुक को फौलो कर सकती हैं. सोशल मीडिया पर उन की ब्लैक साड़ी और ब्लैक गौगल्स वाला यह लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
Rekha
