बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत से जुड़े मामले की जांच सीबीआई कर रही है. वहीं ईडी भी रिया चक्रवर्ती के जरिए हाथ लगी व्हाट्स ऐप चैट से ड्रग्स मामले से जुड़े नए-नए खुलासे  कर रही है. इसी के चलते केस में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की भी एंट्री हो गई है, जिसके चलते बीते दिनों बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों से पूछताछ की गई थी, जिनमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान जैसे सितारे नजर आए. वहीं अब खबरें हैं कि सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कई बड़ी बातें कही है. आइए आपको बताते हैं क्या कहा है सार अली खान ने…

सुशांत से रिलेशनशिप की बात कबूली

खबरों की मानें तो एक्ट्रेस सारा अली खान ने एनसीबी से हुई पूछताछ में कबूल किया था कि फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान वह और सुशांत सिंह राजपूत एक दूसरे को डेट करने लगे थे, जिसके बाद शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ने से उनके बीच अफेयर शुरू हो गया. हालांकि एक साल बाद ही जनवरी 2019 में दोनों का ब्रेकअप हो गया.

ये भी पढ़ें- ड्रग्स मामले में धर्मा प्रोडक्शन का नाम आने पर सामने आए करण जौहर, दिया ये बयान

बताई ब्रेकअप की वजह

रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रेकअप की वजह बताते हुए सारा अली खान ने जांच अधिकारियों को बताया कि सुशांत उनके साथ रिश्ते में ईमानदार नहीं थे. साथ ही सारा ने यह भी माना कि वो सुशांत के ओवर पजेसिव रवैये से परेशान हो गई थीं. वहीं दूसरी तरफ सारा ने यह भी कहा कि सुशांत उन पर दबाव भी डालते थे कि वो निर्माता-निर्देशकों से उनकी अपकमिंग फिल्मों में उनके साथ साइन करने के लिए अप्रोच करें, जो कि सारा के मुताबिक कर पाना आसान नहीं था क्योंकि वो खुद अभी नई थी.

 

View this post on Instagram

 

This is your bd vm sweetheart 🤗❤️ Love u sara ka sara ❤️❤️ . . One thing for all the haters : Sara has always praised Sush 🙌❤️ It was us who gave more attention nd love to mukku rather than to Mansoor 😔 . . First 30 secs for u Nd the next 30 secs for the things u did for our Sush 🤗❤️ . . Loads of love ❤️ Music : @bollyvfxaudios ❤️ . . #sushantsinghrajput #sushant #loveyousush #missyousushantsinghrajput #justiceforsushantsinghrajput #saraalikhan95 #saraalikhan #hbdsaraalikhan #happybirthdaysara #happybirthdaysaraalikhan #saraturns25 #kedarnath #mukku #mansoor #love #sushantsara #birthday #coronastopkarona #bollywood #staysafe #stayhappy

A post shared by JUSTICE for SSR 🙌🙏🤲 (@ssr_our_star_till_eternity) on

बता दें कि ड्रग्स को लेकर की गई पूछताछ में सारा अली खान ने माना है कि वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ सिगरेट्स लिया करती थी. हालांकि ड्रग्स लेने की बात पर उन्होंने साफ इंकार किया था.

ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 3000 एपिसोड्स पूरे, इमोशनल हुए ‘जेठालाल’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...