नये साल की शुरुआत हो चुकी है. वहीं बौलीवुड सेलेब्स भी न्यू ईयर मनाने के लिए वेकेशन पर जा चुके हैं, जिसकी फोटोज वह फैंस के लिए लगातार शेयर कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने नए साल की शुरुआत करते हुए अपनी बेटी समीशा शेट्टी का चेहरा फैंस को दिखाया है. साथ ही एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उनके पति राज कुंद्रा और बेटी समीषा मस्ती करते नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं शिल्पा शेट्टी की शेयर की गई वीडियो…

वीडियो हुआ वायरल

सोशलमीडिया पर फैंस के साथ शेयर किए गए वीडियो में शिल्पा के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं बेटी समिशा (Samisha Shetty Kundra) अपने पापा पर गुस्सा होती हुई नजर आ रही हैं. शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही वीडियो पर समिशा की क्यूटनेस की तारीफ करते हुए खूब कमेंट भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बेटी समीषा की झलक दिखाते हुए शिल्पा शेट्टी ने मनाया 45वां बर्थडे, Photo Viral

फैंस को दी न्यू ईयर की बधाई

शिल्पा शेट्टी ने बेटी समीषा की क्यूट वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “चिंता कम करो और गाओ ज्यादा, समिशा शेट्टी कुंद्रा ने अपने पिता राजकुंद्रा से कहा कि आपको गाना गाना बंद करना चाहिए. इंस्टाफैम, आप सभी को नए साल की बहुत बधाई.” वहीं सोशलमीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें, फिटनेस को लेकर फैंस के बीच सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की बेटी समीषा बीते साल सरोगेसी के जरिए पैदा हुई है. दरअसल, सरोगेसी के चलते ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी शिल्पा ने मीडिया के सामने सरोगेसी के फैसले की वजह बताते हुए कहा, “ मै हमेशा से दो बच्चे चाहती थीं, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी वियान सिंगल चाइल्ड बड़ा हो. क्योंकि हम भी दो बहनें थीं. मुझे पता है कि दूसरे भाई बहन का होना कितना जरूरी होता है.” शिल्पा शेट्टी ने अपनी प्रेग्नेंसी के कॉम्पलिकेशन के बारे में बताते हुए कहा,” वियान के पैदा होने के बाद मैं लंबे समय से दूसरा बच्चा चाहती थी. लेकिन मुझे कुछ हेल्थ इश्यू थे. मुझे ऑटो इम्यून बीमारी थी जिसे APLA भी कहते हैं. मेरे शरीर में लगातार बनते ऑटो इम्यून APLA के कारण जब भी मै प्रेग्नेंट होतीं, ये बीमारी मुझे अपनी चपेट में ले लेती और हर बार मेरा मिसकैरेज हो जाता “.

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच बेटी समीशा खेलती दिखीं शिल्पा शेट्टी, Video Viral

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...