फिल्म ‘ये साली आशिकी’ से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री और मौडल शिवालिका ओबेरौय मुंबई की है. अभिनय से पहले उसने फिल्म ‘किक’ और ‘हाउसफुल 3’ के लिए सहायक निर्देशक का काम किया. उसे हमेशा से क्रिएटिव काम करने का शौक था, जिसमें साथ दिया उसके माता-पिता ने. स्वभाव से हंसमुख शिवालिका से बातचीत हुई .पेश है कुछ अंश.

सवाल-फिल्मों में आने की प्रेरणा कहां से मिली? कैसे ब्रेक मिला?

5 साल की उम्र से मैंने करीना कपूर की फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं. मुझे ‘पू औफ द हाउस’ कहा जाता था. मैं उसकी सारी फिल्में के सीन्स एक्ट करती थी और सबका मुझे ‘पू’ बुलाना पसंद था. परिवार वालों ने पढ़ाई पूरी करने के बाद इस क्षेत्र में आने की सलाह दी. कॉलेज की पढ़ाई के दौरान मुझे अनुपम खेर की एक्टिंग क्लास रोज दिखता था, मैंने वहां जाकर सब कुछ पता किया और एक्टिंग सीखने की इच्छा प्रकट की.  माँ ने सहयोग दिया. 3 महीने का डिप्लोमा कोर्स किया. 16 साल की उम्र में मैंने एक्टिंग सीखना शुरू कर दिया था. मैंने मेहनत से काम करना शुरू किया, सबको मेरा काम पसंद आया. इसके बाद कई औडिशन दिए. एड मिले और अमायरा दस्तूर से परिचय भी हो गया. इसके बाद सीरियल के ऑफर आने लगे पर मेरी इच्छा थी कि मैं एक फिल्म में लीड रोल करूँ. इसके बाद मुझे ‘किक’ फिल्म के लिए सहायक निर्देशक का काम मिला मैंने किया, इसके बाद ‘हाउसफुल 3’ में भी सहायक निर्देशक का काम किया और साथ-साथ में ग्रेजुएशन भी पूरा किया और फिर पिछले साल इस फिल्म का औडिशन दिया और चुन ली गयी. मैंने इससे पहले बहुत सारे औडिशन दिए है. मैं औडिशन को कभी मना नहीं करती.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...