बौलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) भले ही लाइमलाइट से दूर हों, लेकिन उनकी भाभी टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) इन दिनों अपने पति राजीव सेन संग सुर्खियों में छाई हुई हैं. चारू असोपा(Charu Asopa) इन दिनों पति संग वेकेशन पर हैं, जिसकी फोटोज वह सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. खास बात ये है कि चारू असोपा (Charu Asopa) इन फोटोज में बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं, जिसके कारण वह सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं कपल की वायरल फोटोज...

बोल्ड लुक में नजर आई टीवी एक्ट्रेस

टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) ने सोशल मीडिया पर अपनी बेहद बोल्ड फोटोज शेयर की, जिसमें वह इन फोटोज में पति राजीव सेन (Rajeev Sen) संग बिकिनी में नजर आईं. इसी के साथ चारू असोपा (Charu Asopa) ने कैप्शन में लिखा- 'Sunday time pool time'

 

View this post on Instagram

 

Sunday time pool time ❤️??‍♀️

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...