बीस साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में गुरुवार को जोधपुर की चीफ ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार दिया. इस केस में सह आरोपी रहे सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी संदेह के लाभ पर बरी हो गए. सीजेएम देव कुमार खत्री ने सलमान को पांच साल कारावास की सजा सुनाई और 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. इसके बाद सलमान को जोधपुर सेंट्रल जेल भेजा गया.

सलमान चौथी बार जोधपुर जेल गए हैं. इससे पहले 1998, 2006 और 2007 में सलमान कुल 18 दिन जेल में रहे थे. सलमान के वकीलों ने जमानत अर्जी दाखिल की है. चूंकि सजा तीन साल से ज्यादा की है, इसलिए इस पर ऊपरी अदालत यानी सेशन कोर्ट में सुनवाई होना बाकि है. बता दें कि यह मामला सितंबर-अक्टूबर 1998 का है. तब ये सभी फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के सिलसिले में जोधपुर में थे. सलमान और उनके साथियों पर चिंकारा और काले हिरणों (ब्लैक बक) के शिकार का आरोप लगा था. सलमान पर आर्म्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज हुआ था.

सलमान बौलीवुड के ऐसे अकेले सितारे नहीं हैं जिनके खिलाफ ऐसे मामले चल रहे हों. भारत के कई ऐसे सितारें हैं जो किसी न किसी आरोप में अदालतों के चक्कर काट चुकें हैं या आजतक काट रहे हैं. बौलीवुड के कुछ एक सितारे तो ऐसे भी हैं जो जेल की हवा खा चुके हैं. आइए जानते हैं उन सितारो के बारे में और उनसे जुड़े केस के बारें में-

संजय दत्त

कचहरी के चक्कर काटने वाले सितारों में सबसे ऊपर नाम आता है संजय दत्त का. संजय दत्त पुणे के यरवदा जेल में टाडा कानून के तहत सजा काट चुके हैं. पचपन वर्षीय संजय को 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम धमाकों के दौरान अवैध हथियार रखने के लिए गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद वह अक्टूबर 1995 में बेल पर बाहर आए लेकिन दिसंबर में उन्हें फिर गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में दत्त कई बार जेल गए और फिर 16 मई, 2013 को टाडा कानून के तहत उन्हें पांच साल की सजा हुई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...