नेहा सरगम एक भारतीय टेलीविज़न अभिनेत्री हैं, जो मूल रूप से पटना बिहार की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत एक गायिका के रूप में इंडियन आइडल 4 से की थी,जिसके बाद वह टेलीविज़न सीरियल “चाँद छिपा बादल में” से टेलीविज़न में डेब्यू किया.नेहा सरगम ने अपने करियर की शुरुआत सिंगिंग कम्पटीशन शो “इंडियन आइडियल” से की थी. उन्होंने कुल दो बार इस शो में भाग लिया, लेकिन सिंगिंग में कैरियर तलाशते हुए सोनाली बेंद्रे की नजर उन पर पड़ गई. सोनाली ने उन्हें एक्टिंग में अपना कैरियर बनाने की सलाह दी. जिसके बाद उन्हें घर बैठे ही ‘चांद छिपा बादल में’ में निवेदिता की भूमिका के लिए ऑफर आया. जिसके बाद वह टेलीविज़न शो जैसे “हार-जीत”, “सावधान इंडिया”, “ये है आशिकी”, “रामायण”, “ये रिश्ता क्या कहलाता है” आदि में नजर आई है. खूबसूरत, शांत और हंसमुख नेहा की शो ‘जशोमती मैया के नंदलाला’ सोनी टीवी पर प्रसारित की जा रही है, जिसमे उन्होंने यशोदा माँ की भूमिका निभाई है, जिसे दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है. नेहा ने पहले छोटे नंदलाला की माँ और अब बड़े कृष्ण की माँ बनी है, जिससे उन्हें पता चल रहा है कि एक माँ अपने बच्चे को बड़ा करने में कितना समय और धैर्य रखती है. दर्शकों को भी उनका काम नैचुरल लग रहा है. उन्होंने अपने इस अनुभव को गृहशोभा से शेयर किया है, पेश है खास अंश.

सवाल – एक्टिंग के क्षेत्र में कैसे आना हुआ?

जवाब – प्लान कोई नहीं था, मैं पूरी तरह से पढ़ाई और गाने पर फोकस्ड थी, क्योंकि मैं क्लासिकल सिंगर भी हूं. मेरी डेब्यू भी सोनी टीवी की इंडियन आइडल से ही हुआ था. मेरे लिए कॉमबैक है. मेरे ऑडिशन से निर्माता, निर्देशक को लगा कि मैं एक्टिंग भी अच्छा कर लुंगी और मैंने काम शुरू किया. मैंने हमेशा परिवार के साथ रहकर काम किया है. उन्हें भी साथ ले आई. मेरे पहले निर्माता ने बहुत प्यार से पेरेंट्स को समझा दिया था कि कोई एक मेरे साथ आयें, ताकि दिन के अंत में मुझे परिवार का सहयोग मिल सकें. मेरी माँ मेरे साथ आई थी, धीरे-धीरे मेरी पूरी फॅमिली यहाँ आ गयी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...