स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में काव्या शाह हाउस में कदम रख चुकी है. वहीं इसका असर पूरे परिवार पर देखने को भी मिल रहा है. दरअसल, डरी हुई काव्या की मदद के लिए अनुपमा ने जहां मदद का हाथ बढ़ाया है तो वहीं बा को ये फैसला बिल्कुल पसंद नही आ रहा, जिसके कारण सीरियल में लड़ाईयां देखने को मिल रही है. इसी बीच समर और नंदनी के रिश्ते के कारण वनराज का गुस्सा और बढ़ते हुए देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…
काव्या के कारण बढ़ रही हैं दूरियां
अब तक आपने देखा कि काव्या के साथ हुए हादसे के कारण अनुपमा उसकी मदद को तैयार हो गई है. हालांकि पूरा परिवार इस फैसले के खिलाफ है. इसी कारण परिवार के बीच झगड़े देखने को मिल रहे हैं. दरअसल, वनराज, नंदिनी और समर के रिश्ते के खिलाफ है. हालांकि अनुपमा और काव्या इस रिश्ते को कुबूल कर रहे हैं. लेकिन वनराज मानने को तैयार नही है. वहीं इसके चलते वनराज और समर के बीच झगड़े देखने को मिल रहे हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- बा के रोल से खुद को रिलेट नहीं करतीं ‘अनुपमा’ फेम अल्पना बुच, पढ़ें खबर
View this post on Instagram
अनुपमा लेगी ये फैसला
View this post on Instagram
वनराज और काव्या के रिश्ते से नाराज बा पूरी तरह इस रिश्ते को मानने के लिए तैयार नही है. लेकिन आने वाले एपिसोड में अनुपमा, काव्या और वनराज की शादी का फैसला लेती हुई नजर आने वाली है. दरअसल, तलाक के बाद नई शुरुआत कर चुकी अनुपमा अब पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहती. वहीं काव्या के साथ हुए हादसे के बाद अब वह वनराज को शादी के लिए मनाती दिखेगी. वहीं इस दौरान वह काव्या और वनराज की शादी की तैयारी भी करती नजर आएगी.
View this post on Instagram
समर लेगा बड़ा फैसला
View this post on Instagram
दूसरी तरफ, महाशिवरात्री के मौके पर वनराज, समर को कहेगा कि वह नंदिनी के साथ रिश्ते को भूल जाए और त्यौहार को खराब ना करें लेकिन समर जल्द ऐसा कुछ करेगा कि सभी घरवाले हैरान हो जाएंगे. वहीं इस मौके पर वनराज अनजाने में अनुपमा की मांग भरने की कोशिश करेगा, जिसे काव्या देख लेगी. अब देखना ये है कि वनराज के खिलाफ क्या कदम उठाएगा समर…
ये भी पढ़ें- समर और नंदिनी के प्यार के खिलाफ हुई बा, अब क्या करेगी अनुपमा