श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) टीवी की बेहतरीन और खूबसूरत ऐक्ट्रैस जो अपने काम से ज्यादा अपनी शादी और अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहती है , फिलहाल श्वेता तिवारी का अफेयर बिग बौस 13 के प्रतियोगी विशाल आदित्य सिंह के साथ चर्चा का विषय बना हुआ है.  हाल ही में श्वेता तिवारी की फोटो देखकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री में और दर्शकों के बीच हंगामा हो गया क्योंकि यह फोटो श्वेता और विशाल दोनों की कोर्ट में शादी करते हुए फोटो थी. जिसमें श्वेता तिवारी शादी के ड्रेस में है मांग में सिंदूर भी भरे हुए हैं  और विशाल गले में फूलों की माला पहनकर श्वेता के साथ कोर्ट में शादी करते नजर आ रहे हैं.

श्वेता और विशाल की शादी करते हुए यह फोटो तेजी से वायरल हो गई और श्वेता और विशाल दोनों को बधाई आना भी शुरू हो गया . इस फोटो के पीछे का सच कुछ और ही है विशाल और श्वेता की खतरों के खिलाड़ी 11 के दौरान दोस्ती जरूर हुई थी लेकिन फिलहाल उनकी शादी नहीं हुई है. दोनों ने सोशल मीडिया पर आकर शादी न होने की पुष्टि की है. साथ ही इस वायरल फोटो को फोटो शौप का कारनामा बताया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...