टीवी के पौपुलर कौमेडी सीरियल्स में काफी उथलपुथल देखने को मिल रही हैं. जहां एक तरफ सालों से शो का हिस्सा रहे सितारे शो को छोड़ चुके हैं तो वहीं नए सितारों ने उनकी जगह लेने की तैयारी कर ली है. हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दो एक्टर्स ने सीरियल को अलविदा कहा था, जिसके बाद एक्टर बलविंदर सिंह सूरी, गुरुचरण सिंह की खबर सुर्खियों में छा गई थी. लेकिन अब मेकर्स ने अंजली भाभी का रिप्लेसमेंट भी ढूंढ लिया है. आइए आपको बताते हैं कौन है वो एक्ट्रेस जो लेगी नेहा मेहता की जगह…
ये एक्ट्रेस करेंगी रिप्लेस
खबरों की मानें तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक्ट्रेस सुनैना फौजदार , अंजलि भाभी उर्फ नेहा मेहता को रिप्लेस करेंगी. एक्ट्रेस के करीबी सूत्रों ने बताया कि नेहा मेहता शो छोड़ चुकी हैं. हालांकि, इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन अब कहा जा रहा है कि नेहा मेहता की जगह सुनैना फौजदार शो में नजर आएगी. वह शो में सैलेश लोढ़ा यानी तारक मेहता की पत्नी अंजली की भूमिका में नजर आएंगी. हालांकि कहा जा रहा है कि सुनैना 23 अगस्त से शो की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- Naagin 5: हिना खान के बाद सुरभि चंदना का नागिन लुक हुआ वायरल, देखें फोटोज
बलविंदर सिंह भी शुरू कर चुके हैं शूटिंग

दूसरी तरफ, बलविंदर सिंह सूरी ने भी शो की शूटिंग शुरूआत कर दी है. बलविंदर सिंह, शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘दिल तो पागल है’ में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं, जिसमें बलविंदर सिंह ने उनके दोस्त के रोल में नजर आएंगे. वहीं इसके अलावा वह ‘धमाल’, ‘साजन चले ससुराल’ और ‘वो लोफर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. गौरतलब हो कि गुरुचरण सोढ़ी के शो को अलविदा कहने के बाद बलविंदर सिंह शो में नजर आने वाले हैं.
बता दें, इससे पहले तारक मेहता के बौस की भी शो में एंट्री हो चुकी है, जो फैंस को काफी एंटरटेन कर रही हैं. हालांकि शो में उनका किरदार कम समय के लिए नजर आएगा.
 
             
             
             
           
                 
  
           
        



 
                
                
                
                
                
                
               