लौकडाउन में टीवी के पुराने टीवी सीरियल्स ने एक बार फिर फैंस की यादें ताजा कर दी है. ऐसे ही स्टार प्लस के सीरियल साथ निभाना साथिया की बीते दिनों सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. दरअसल हाल ही में एक म्यूज़िक प्रोड्यूसर यशराज मुखाटे ने एक सीरियल के डायलौग को रैप में बदलकर वीडियो बनाया है, जिस पर फैंस अपने रिएक्शन दे रहे हैं और वायरल कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो...
सीन के डायलौग हुए वायरल
दरअसल, टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' (Saath Nibhaana Saathiya) के एक सीन में कोकिलाबेन नाम का किरदार गोपी बहू और राश्री को डांट लगा रही हैं. किसी ने बिना कुछ डाले गैस पर प्रेशर कुकर चढ़ा दिया था. टिपिकल भारतीय सीरियल्स की तरह इस छोटी-सी बात पर कोकिलाबेन काफी भड़की हुई हैं. अपने दोनों बहूओं से लगातार सवाल पूछ रही हैं. यशराज ने इस बातचीत को रैप में बदल दिया.
सीन को रैप में किया चेंज
A work of sheer genius. pic.twitter.com/sex5BJ742g
— Aniruddha Guha (@AniGuha) August 21, 2020
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी