समाज में निचले तबके और उपरी तबके में विधवा विवाह को लेकर सोंच भले ही बदल रही हो पर मध्यम वर्ग अभी भी इसको लेकर दकियानूसी सोंच रखता है. एंड टीवी के सीरियल एक विवाह ऐसा भीमें विधवा विवाह की कहानी को समाजिकता के साथ दिखाने की कोशिश हो रही है.

सीरियल में सास की भूमिका निभाने वाली तस्नीम शेख कहती हैं, समाज की सोंच को बदलने का काम टीवी की कहानियों और मीडिया के जरीये हो सकता है. जरूरत इस बात की है कि इस पहल को लगातार जनता के बीच रखा जाये तभी विधवा विवाह को लेकर समाज की सोंच बदल सकती है.

तस्नीम शेख सीरियल मे सिंधूरा मित्तल का किरदार निभा रही हैं. बहू का किरदार सोनाली निकम और बेटे की भूमिका अभिषेक मलिक निभा रहे हैं. करीब 8 साल के बाद वह टीवी सीरियलों में अपनी वापसी कर रही हैं.

मुम्बई की रहने वाली तस्नीम ने कई सीरियलों में अपने अभिनय का जादू दिखाया इसके बाद मर्चेंट नेवी में जौब करने वाले समीर नेरूलकर के साथ शादी कर ली. दोनों का प्रेमविवाह था. शादी के बाद तस्नीम की बेटी टिया का जन्म हुआ. बेटी के जन्म से पहले ही तस्नीम ने टीवी सीरियलों की दुनियां को छोड़ दिया और पूरी तरह से अपनी गृहस्थी में रचबस गई. बेटी टिया 7 साल की हो गई स्कूल जाने लगी और खुद को संभालने के लायक हो गई तो तस्नीम ने एक्टिंग की दुनिया में आने का फैसला किया.

तस्नीम कहती हैं, एक्टिंग के ऑफर तो बहुत पहले से मिल रहे थे. मैं रोनेधोन वाले सास बहू के किरदार से दूर कुछ अच्छी कहानी करना चाहती थी. ऐसे में जब एक विवाह ऐसा भीकी कहानी सुनी तो मुझे लगा कि यह रोल करना चाहिये. इसकी कहानी विधवा विवाह के आसपास घूमती है. सीरियल में मेरी बहू केवल विधवा ही नहीं है वह एक बेटे की मां है वह शादी के बाद अपने बेटे और पहले की सास के साथ आती है. अपने में यह अलग ही कहानी है. ऐसे मामले सामान्य रूप से कम है. पर समाज में ऐसी कहानियां है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...