स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ मे इन दिनों नए-नए चेंज देखने को मिल रहे है. जिसमें सीरियल के ट्रेक से लेकर कैरेक्ट भी शामिल है. हाल ही में कार्तिक-नायरा के बेटे कायरव (शौर्य शाह) का शो में नया ट्रैक लाया गया था, लेकिन कुछ दिन बाद ही 'कायरव' का रोल निभाने वाले शौर्य शाह को अचानक रिप्लेस कर दिया. अब सोशल मीडिया पर लगातार वापसी के मांग कर रहे फैंस के लिए शौर्य शाह ने रिप्लेस करने की वजह बताते हुए चुप्पी तोड़ दी है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला...
8-10 घंटे लगातार शूटिंग नही कर सकते शौर्य
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शौर्य की मां ने कहा है कि शौर्य की तबीयत ठीक नहीं है, जिसके कारण वह 8 से10 घंटे की लगातार शूटिंग करने की इजाजत नहीं दे सकती हैं. साथ ही यह भी कहा कि ”यहां पर कई तरह की खबरें चल रही हैं लेकिन सच यह है कि शौर्य को वायरल फीवर हुआ है. बीते पांच दिनों से वह शूट पर भी नहीं जा पा रहा है. यहां तक कि उसने आज का स्कूल भी अटेंड नहीं किया है. मेरे पास उसके सभी मेडिकल सर्टिफिकेट भी हैं. इसलिए प्रोड्क्शन हाउस को तुरंत उसे रिप्लेस करना पड़ा.”
ये भी पढ़ें- इटली में पति के साथ छुट्टी मना रही है टीवी की ‘चंद्रनंदिनी’
ये थी रिप्लेस करने का फैसला
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी