परफैक्ट औफिसवियर वह है, जो दिखने में आकर्षक, पहनने में आरामदायक और थोड़ा स्टाइलिश होने के साथसाथ लेटैस्ट फैशन का भी हो. साथ ही आप में आत्मविश्वास भी जगाए. ध्यान रखें, आप की ड्रैसिंगसैंस आप के व्यक्तित्व को भी दर्शाती है. आप औफिस में जरूरत और फैशन के अनुरूप कई तरह के औप्शन ट्राई कर सकती हैं:

जींस/पैंट/लैगिंग्स के साथ कुरतियां: आजकल ज्यादातर कामकाजी महिलाएं कुरतियां पहनना पसंद करती हैं, क्योंकि इस में न तो दुपट्टा संभालने की समस्या रहती है और न ही भारीभरकम साडि़यों का बोझ सहना पड़ता है. जींस/पैंट/लैगिंग्स के साथ कौटन या सिल्क की शौर्ट या लौंग कुरती पहनी और हो गईं स्मार्टली तैयार. यह ड्रैस औफिस के माहौल में फौर्मल तो लगती ही है, ऐलिगैंट लुक भी देती है. लो बजट होने के साथसाथ भागदौड़ वाली जौब के लिए भी बैस्ट औप्शन है.

फौर्मल शर्ट विद जींस: यह ड्रैस काफी प्रोफैशनल लुक देती है. स्लिम महिलाएं/लड़कियां शर्ट इन कर स्मार्ट लुक पा सकती हैं और यदि वजन अधिक हो तो शर्ट को आउट रखना कूल लुक देता है. औफिसवियर के लिए पेस्टल व न्यूट्रल शेड्स की प्लेन या स्ट्राइप्ड शर्ट अच्छी लगती है. लाइट पिंक, स्काई ब्लू, यलो व व्हाइट कलर लड़कियां ज्यादा पसंद करती हैं. थोड़ा डिफरैंट दिखने के लिए ब्राइट कलर भी ट्राई किए जा सकते हैं. इन पर हलके कलर की ब्लैजर पहनी जा सकती है. जींस के अलावा ट्राउजर भी औफिस के लिए सही रहता है.

स्कर्ट: स्टाइलिश लुक के लिए, नीट स्लिम फिटिड स्कर्ट भी सही रहती है. लौंग, एक ही कलर की स्कर्ट या ट्यूनिक के साथ कंट्रास्ट प्लेन शर्ट्स भी अच्छी लगती हैं. आप औफिस के लिए कई तरह की स्कर्ट ट्राई कर सकती हैं. पैंसिल स्कर्ट सीधी और सिंपल फिटिड होती है. वेस्ट बैंड से साइड फ्लेयर्ड स्कर्ट में फ्रंट साइड या बैक में 2 स्लिटें और भी स्टाइलिश लुक देती हैं. इन के अलावा रैप ऐंड राउंड स्कर्ट या राजस्थानी प्रिंट वाली घेरदार लौंग स्कर्ट भी कुरती के साथ फ्रैश लुक देती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...