शाम के स्नैक्स और ड्रिंक्स बनाने के लिए कुछ स्पेशल रेसिपीज करें ट्राई...

 

खील के पकौड़े

सामग्री

2 कप खील

1/4 कप बेसन

2 बड़े चम्मच अरारोट

2 छोटे चम्मच हरीमिर्च बारीक कटी

1 बड़ा चम्मच धनियापत्ती बारीक कटी

1/2 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर

1/4 छोटा चम्मच कालीमिर्च कुटी

1/2 छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर

1/4 छोटा चम्मच काला नमक

1/2 छोटा चम्मच सौंफ

तलने के लिए सुमन कच्चीघानी मस्टर्ड औयल

सादा नमक स्वादानुसार.

विधि

तेल को छोड़ कर बाकी सारी सामग्री एक बाउल में डाल कर अच्छी तरह मिलाएं. आवश्यकतानुसार इतना पानी मिलाएं कि बेसन और मसाले खीलों पर अच्छी तरह लिपट जाएं. तेज आंच पर कड़ाही में तेल गरम करें. खीलों के मिश्रण का 1-1 छोटा चम्मच पकोड़ों की तरह गरम तेल में डाल कर आंच धीमी कर लें. सुनहरा होने तक पकौड़े तल कर हरी चटनी के साथ गरमगरम सर्व करें.

  ऐप्पल हनी हौट ड्रिंक

सामग्री

2 सेब मीडियम साइज के

2 लौंग

1/2 इंच टुकड़ा दालचीनी

3 कप पानी

2 छोटे चम्मच ग्रीन टी लीफ

2 छोटे चम्मच शहद

2 फांकें नीबू

थोड़ी सी पुदीनापत्ती.

विधि

सेबों को छील कर छोटे टुकड़े कर लें. एक प्रैशरकुकर में 3 कप पानी, लौंग और दालचीनी डाल 1 सीटी आने तक पकाएं. मिश्रण छानें, पुन: उबालें व ग्रीन लीफ टी डालें. 2 कप में ड्रिंक डालें व प्रत्येक कप में 1-1 चम्मच शहद डाल दें. नीबू की फांकों से सजा पुदीनापत्ती ड्रिल??? में डाल कर सर्व करें.

आंवला हर्बल ड्रिंक

सामग्री

द्य 200 ग्राम आंवले

द्य 1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर

द्य 1/4 छोटा चम्मच कालीमिर्च

द्य 1/2 छोटा चम्मच काला नमक

द्य 3 बड़े चम्मच शहद

द्य 1 बड़ा चम्मच चीनी

द्य थोड़ा ठंडा पानी

द्य थोड़ी सी बर्फ कुटी थोड़ी सी पुदीनापत्ती.

विधि

आंवलों की गुठलियां निकाल कर मिक्सी में बिना पानी डालें पीस लें. कपड़े से छानें. शहद और चीनी के साथ एक उबाल आने तक पकाएं. ठंडा होने पर पुदीनापत्ती कुचल कर व अन्य सामग्री मिलाएं. सर्विंग गिलास में 1/4 कप मिश्रण डाल ठंडा पानी डाल दें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...