Dum Aloo Recipe : आजकल बाजार में रोजाना भिंडी तोरई आदि सब्जियां मिलती हैं, जो बच्चे अक्सर खाने में नापसंद कर देते हैं. आलू टेस्टी होने के साथ हेल्दी भी होता है. अगर लिमिट में खाया जाए तो. दम आलू को बनाने में आपको ज्यादा मेहनत और समय गंवाने की न चिंता करते हुए आज हम आपको घर पर ही रेस्टोरेंट स्टाइल में दम आलू कैसे बनाएं इसकी रेसिपी बताएंगे.
हमें चाहिए...
500 ग्राम (छोटे साइज के) आलू
1 कप टमाटर प्योरी
2 बड़े चम्मच प्याज़ का पेस्ट
2 बड़े चम्मच तेल,
1 बड़ा चम्मच देशी घी
1 बड़ा चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट
1 बड़ा चम्मच दही
1 बड़ा चम्मच धनिया पाउडर
2 छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
नमक स्वादानुसार,
सजाने के लिए धनिया पत्ती
बनाने का तरीका
-सबसे पहले आलू धो कर छील लें. उसके बाद कांटे की सहायता से सभी आलुओं को गोद लें.
-अब कढ़ाई में घी गरम करें. घी गर्म होने पर उसमें आलुओं को डालें और धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें. उसके बाद प्रेशर कुकर में तेल गरम करें.
