अगर आपका मन भी गुलाबजामुन खाने का है और आप होली पर घर में इस रेसिपी को बनाना चाहते हैं तो आज हम चावल के गुलाबजामुन की आसान रेसिपी बताएंगे, जिसे आप बिना किसी जरूरी सामान के घर पर ट्राय कर सकती हैं.

हमें चाहिए-

- चावल  (100 ग्राम)

- दूध (250 मिली)

- शक्कर ( 250 ग्राम)

ये भी पढ़ें- #lockdown: छोला टिक्की चाट

- हरी इलायची (02 पिसी हुई)

- घी (तलने के लिये)

चावल के गुलाब जामुन की विधि :

- सबसे पहले चावल को साफ करके धो लें.

- फिर उन्हें दूध के साथ डाल कर अच्छी तरह से पका लें.

- जब चावल पक जायें और दूध तरह से उसमें सोख लें, गैस बंद कर दें और उन्हें ठंडा होने दें.

- जब तक चावल ठंडे हो रहे हैं, तब तक चाशनी बना लें.

- इसके लिये शक्कर में आवश्यकतानुसार पानी लेकर उसे पकायें.

- शक्कर के घोल को बराबर चलाते रहें.

- जब चाशनी तैयार हो जाये, उसमें पिसी हुई इलायची डाल दें और गैस बंद कर दें.

- चावल ठंडे होने पर उन्हें सिल-बट्टे पर खूब बारीक पीस लें.

- चावल पीसने के बाद उसे एक बार अच्छी तरह से फेंट लें.

- चावल पीसते समय उसमें अलग से पानी न मिलायें, नहीं तो गुलाब जामुन बेडौल हो जायेंगे.

ये भी पढ़ें- #lockdown: फैमिली के लिए बनाएं पालक कोफ्ता

- अब एक कढ़ाई में घी डाल कर गर्म करें, जब घी गर्म हो जाये, हाथ में थोड़ा सा घी लगा कर चिकना कर   लें और फिर थोड़ा सा चावल का पेस्ट उसे गुलाब जामुन के आकार का बनायें और घी में डाल कर उलट-   पलट कर धीमी आंच पर सेंकें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...