खांडवी चाट बनाना बहुत आसान है. बेसन से तैयार होने वाली यह डिश हर मौसम में खायी जा सकती है. यह जितनी बड़ों को पसंद आएगी, उतनी ही बच्चों को भी.

तैयारी में लगने वाला समय: 15 मिनट

पकाने में समय: 25 मिनट

क्वांटिटी: दो लोगों के लिए

सामग्री :

- दो कप बेसन

- आधा चम्मच हल्दी

- एक चम्मच कटी हुई हरी मिर्च

- सफेद तिल

ये भी पढ़ें- फैमिली को परोसें गरमागरम अचारी पनीर

- दो चम्मच रिफाइंड ऑयल

- कड़ी पत्ता

- एक चम्मच नींबू का रस

- स्वादानुसार नमक

विधि :

- एक बड़ा बाउल ले लें. इसमें बेसन, हल्दी, हरी मिर्च, नींबू का रस, नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें.

- एक पैन ले लें और उसे धीमी आंच पर गर्म होने के लिए रख दें. पैन में एक या आधा कप पानी लेकर उबाल लें.

- इस गर्म पानी में बेसन का मिश्रण मिलाकर अच्छी तरह पका लें. इस मिश्रण को एक समतल प्लेट में फैला लें.

- थोड़ा सख्त होने पर इसे पतला-पतला काटकर रोल बना लें. एक दूसरे पैन में कड़ी पत्ता, तिल, सरसों के दाने और नमक का तड़का लगा लें.

- अब इसे बेसन के रोल्स पर छिड़क दें. आप इन रोल्स को धनिया की चटनी या फिर सॉस के साथ सर्व कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Father’s day Special: फैमिली को खिलाएं टेस्टी पनीर कोल्हापुरी

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...