अगर आपको पास्ता और चाउमीन जैसी डिश शाम के नाश्ते में खाना पसंद है तो आज हम आपको शाम के नाश्ते में टेस्टी और चटपटा पास्ता बनाने की रेसिपी बताएंगे. पास्ता बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी को पसंद आता है. साथ ही अगर सब्जियों को मिलाकर पास्ता बनाया जाए तो बच्चे शौक से खाते हैं. तो आइए आपको बताते हैं पास्ता बनाने की आसान सी रेसिपी...

हमें चाहिए...

300 ग्राम पास्‍ता

1 (बारीक कटा हुआ) श‍िमला मिर्च

2 (महीन कटे हुए) टमाटर

1 (महीन कटा हुआ) प्‍याज

7 कलियां (बारीक-बारीक काट लें) लहसुन

ये भी पढ़ें- समर रेसिपी: नींबू की चटनी

1 (महीन कतरी हुई) हरी मिर्च

1 छोटा चम्‍मच अजवाइन की पत्‍ती

1/2 कप टमैटो प्‍यूरी

1/3 छोटा चम्मच (कुटी हुई) काली मिर्च

1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

4 बड़े चम्‍मच (घि‍सा हुआ) चीज़

1 बड़ा चम्‍मच शक्कर

2 बडे चम्मच तेल

नमक स्वादानुसार

बनाने का तरीका

- सबसे पहले पास्‍ता को धो लें. धोने के बाद एक बड़ें बर्तन में पास्ता रख कर उसमें 1/2 बड़ा चम्मच तेल और थोड़ा सा पानी लेकर इसे उबाल लें. जब पास्ता उबल जायें, उन्हें पानी से निकाल लें और अलग रख दें.

- अब एक पैन में 1 1/2 बड़े चम्मच तेल डाल कर गरम करें। तेल गर्म होने पर उसमें प्‍याज, शिमला मिर्च, लहसुन डालें और हल्‍का ब्राउन होने तक भून लें.

- मसाला भुनने के बाद इसमें टमाटर, हरी मिर्च, शक्कर, काली मिर्च, लाल मिर्च और नमक डालें और इसे 5 मिनट तक चलाते हुए पकाएं. पास्ता रेसिपी की कामयाबी के लिए जरूरी है कि मसालों को अच्छी तरह से भूना जाए.

ये भी पढ़ें- घर पर बनाएं टेस्टी सोया-पनीर मोमोज

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...