महिलाएं खुद को हर चीज़ में अप  टू डेट रखना पसंद करती  हैं खासकर फैशन व आउटफिट्स के मामले में. उनके पास समय हो या न हो, वर्किंग हो या हाउस वाइफ वे खुद को सवारने के लिए पार्लर में जाना ही पसंद करती हैं ताकि खुद की  सुंदरता को और बड़ा सके. लेकिन अब वे चाहा कर भी ऐसा नहीं कर पा रही हैं , क्योंकि कोरोना के चलते  21 दिन के लॉक डाउन ने हर चीज़ की रफ़्तार को रोक दिया है. घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है. सिर्फ जरूरी चीज़ें ही उपलब्ध हो रही है, वो भी लंबी लंबी क्वी में लगकर. ऐसे में पार्लर के खुलने का तो सवाल ही नहीं है. अगर आसपास में किसी ने पार्लर का कोर्स किया भी  हुआ है, तो भी वह फ्रेंड या पड़ोसी होने के नाते भी घर आना जाना पसंद नहीं कर रहे, या फिर साफ़ इंकार करना ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं , क्योंकि इस समय जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. ऐसे में जब आपको हो रही है पार्लर की कमी महसूस तो हम आपको बताते हैं आसान से उपाय, जिसे आप घर बैठे आजमा कर पा सकती  हैं  पार्लर जैसा लुक. जानते हैं कैसे

1. घर पर तैयार करें वैक्स

बॉडी पर हेयर्स किसी भी लड़की व महिला को पसंद नहीं होते. लेकिन हार्मोनल बदलाव की वजह से बॉडी पर अनचाहे बाल आने लगते हैं. जिसे हटाने के लिए पार्लर की शरण में जाना अनिवार्य हो जाता है. यह भी सच्चाई है कि कुछ महिलाओं की हेयर ग्रोथ कम होती है तो कुछ की ज्यादा , ऐसे में आप घर पर ही वैक्स तैयार करके बॉडी हेयर्स से छुटकारा पा  सकती  हैं.  इसके लिए आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर पर ही घर में रखी चीज़ों से वैक्स बना सकती  हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...