आज दुनियाँ संकट में है. कोरोना के कहर से पूरी मानवता घुटनों पर है.दुनियाँ के सबसे बड़े धर्म यानी क्रिश्चियन की सबसे पवित्र कही जाने वाली वेटिकन सिटी पर ताला लटक गया है.सबसे बड़ा धर्मगुरु अर्थात पॉप कहीं छुप गया है.

दुनिया का दूसरा बड़ा धर्म है इस्लाम है.पवित्र कही जाने वाली भूमि अर्थात काबा भी लॉकडाउन हो गया है मुल्ला लोग कहीं नजर नहीं आ रहे है.तीसरा बड़ा धर्म है हिन्दू उसके भी चारो धाम और वैष्णों देवी से लेकर तिरुपति, उज्जैन से लेकर शिरडी तक लॉक-डाउन है.

इन चर्च,मस्जिद,मंदिरों को बंद करने के पीछे तर्क दिया गया कि जनहित में बंद किया जा रहा है.अगर जनता के हित मे बंद करना था तो इनको किसके हित मे खोला गया था?आज मानवता पर गंभीर संकट आया तो यीशु,अल्लाह,ईश्वर सब भाग खड़े हुए.खुले है तो सिर्फ अस्पताल और अस्पताल को धर्म ने नहीं विज्ञान ने बनाया है.

महान वैज्ञानिक रिचर्ड हॉकिन्स ने ईश्वर के अस्तित्व को कभी स्वीकार नहीं किया.उन्होंने ब्रह्मांड को लेकर ब्लैक होल सिद्धांत प्रतिपादित किया.उन्होंने ब्रह्मांड निर्माण की प्रक्रिया बताई.21वीं सदी के नास्तिकों की बात करें तो सबसे बड़ा नाम आता है किस्तोंपर हीचेन.हीचेन ने "God is not great" नाम से एक किताब लिखी.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: Lockdown में जो ब्लंडर कर गये मोदी जी

"God is not great"नामक किताब में हीचेन ने सैंकड़ों उदाहरण देकर बताया कि मानवता पर जब भी बड़ी आपदा आई तब ये यीशु,अल्लाह,भगवान रोकने/बचाने में पूरी तरह नाकामयाब रहे.त्रासदी के बाद भी मानवता की सेवा में कहीं नजर नहीं आये.

उत्तराखंड में जब बाढ़ आई तो केदारनाथ खुद अपना मंदिर बचाने में असफल हो गए.गुजरात के भुज में जब भूकंप आया तो द्वारकाधीश कहीं नजर नहीं आये.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...