कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ाते जा रहा है. अपने देश में तेजी से जांच हो रहा है, इसलिए  संक्रमण की संख्या में भी तेजी आयी है. एक मई को अपना देश भारत, कोरोना के सबसे अधिक संक्रमण वाले देशो के सूची में सत्रहवी नंबर पर था. कल शाम को हमारा देश इस सूची में बारहवें स्थान पर आ गया . आईये जानते है :- विश्व में कोरोना ने कैसे हलचल मचा कर रखा है .  12 ऐसे देशों की बात करे जहां कोरोना का संक्रमण अधिक है .

1. उनमें पहले साथ पर उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में स्थित संयुक्त राष्ट्र अमेरिका आता है यह संक्रमण मरीजों की संख्या 13 लाख 95 हजार के अधिक पहुंच गया है . यहां सबसे अधिक लोग इस बीमारी से मरे है , 82 हजार से अधिक लोगों का अभी तक मौत हो चुका है.

2. दूसरे नंबर पर यूरोप महाद्वीप का स्पेन है , यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 69 हजार से अधिक पहुंच गया है , जबकि 26 हजार 900 से अधिक लोग की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: ‘अलिखित कानून’ को नजरअंदाज कर टैक्नोलौजी खरीद  

3. तीसरे नंबर पर यूरोप का देश रूस है , यहाँ इस संक्रमण से 232,243 लोग बीमार है , इनमें से 2116 लोगो का मौत इसके कारण हुआ है.

4. चौथा वां नंबर पर 1 लाख 65 हजार से अधिक संक्रमित व्यक्ति के साथ यूनाइटेड किंगडम 1 लाख 65 हजार से अधिक लोगों को संक्रमण हुआ है , अभी तक यहां 32 हजार से अधिक लोगों का मौत हुआ .

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...