ऐसा नहीं है कि मौजूदा कोरोना संकट के पहले देश में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षाएं या इंटरव्यू नहीं होते थे,लेकिन वे इतने अनिवार्य नहीं थे.मगर कोरोना के लंबे लॉकडाउन ने बहुत सी गतिविधियों के तौरतरीकों को हमेशा के लिए बदल दिया है,वर्क फ्रॉम होम और वीडियो कालिंग के बढ़ते चलन की तरह ही अब ऑनलाइन प्रवेश परीक्षाएं भी आम और बहुत सी जगहों में अनिवार्य हो गयी हैं. मसलन इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय की दाखिले की तमाम प्रक्रिया ऑनलाइन ही सम्पन्न होगी. इसकी वजह यह है कि डीयू में प्रवेश परीक्षाओं तैयारियां अप्रैल माह में शुरू हो जाती हैं. लेकिन इस साल कोरोना के कहर के चलते यह संभव ही नहीं हो सका. इस स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने फैसला किया है कि इस बार दाखिले की सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन ही पूरी की जाएंगी ताकि किसी भी तरह से कम समय में सब काम निपटा लिया जाए. अधिकारियों के मुताबिक,इस बार डीयू में दाखिले की सारी प्रक्रियाओं को भी ऑनलाइन करने का फैसला लिया गया है ताकि छात्रों को कॉलेजों के ज्यादा चक्कर न लगाने पड़े.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...