शरत कटारिया द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ में आयुष्मान खुराना का भूमि पेडनेकर से विवाह तो हो जाता है, पर पति के लिए पत्नी की शारीरिक खूबसूरती माने रखती है. मोटी व कम सुंदर होने के कारण उस से प्यार नहीं कर पाता.

कोई कितनी भी फेयर क्यों न हो पर अगर फिगर अच्छी नहीं है तो वह अपना जादू नहीं बिखेर पाएगी. अमेरिका की यूनिवर्सिटी औफ  बेब्रास्का लिंकन की ओर से 24 महिलाओं को ले कर एक अध्ययन किया गया, जिस में यह पाया गया कि महिलाओं ने दूसरी महिलाओं को निहारने के दौरान उस के चेहरे के बदले उस की हिप्स और ब्रैस्ट को ज्यादा देर तक देखा और आंका कि वे कितनी अटै्रक्टिव हैं.

कमर के नीचे, पेट के पास, हिप्स के आसपास फैट जमा होने पर मोटापा नजर आने लगे तो फिर खराब लगता है. कुछ लड़कियों में हिप्स के आसपास फैट जेनेटिक कारणों से होता है तो कुछ में मोटापा गलत रहनसहन की वजह से होता है. शादी के बाद भी पति अपनी पत्नी की बेडौल फिगर को ले कर कमैंट कर देते हैं.

अगर हिप बड़े व बेडौल शेप में हैं और वहां काफी फैट जमा है, तो उस की वजह से युवती का कौन्फिडैंस कम होता है. अब कौस्मैटिक सर्जरी से अपनी फिगर को सैक्सी व अट्रैक्टिव बना कर अपने ठुमकों से पार्टनर को फस्ट नाइट पर इंप्रैस करा जा सकता है.

कौस्मैटिक प्लास्टिक सर्जरी एक ऐसी मैडिकल तकनीक है जो सरल और सुरक्षित ट्रीटमैंट है. जलने के निशान को हटाना हो, नोज की सर्जरी करनी हो, फेस लिफ्ट कराना हो, हिप्स सैक्सी बनानी हों. इस से सबकुछ संभव है. सिर्फ चेहरे की ही नहीं बल्कि शरीर के हर भाग की सुंदरता को बढ़ाया जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...