मुंह में जलन सिर्फ अत्यधिक मसालेदार खाना खाने की वजह से ही नहीं होती वरन इस के अन्य कारण भी होते हैं.

आइए, जानें मुंह की जलन के कारण और निवारण के बारे में:

दांतों की सफाई: दांतों की स्वच्छता पर ध्यान न देने से मुंह में जलन, सूखापन, मौखिक अल्सर जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. मौखिक स्वच्छता के लिए नियमित ब्रशिंग जरूरी है.

पोषण की कमी: शरीर में विटामिन, लौह तथा खनिज की कमी भी इस समस्या का कारण हो सकती है. अत: ऐसा भोजन लें जिस में ये सारी चीजें पर्याप्त मात्रा में हों.

बीमारी: मधुमेह और थाइराइड से पीडि़त लोगों में भी यह परेशानी होती है.

अतिसंवेदनशीलता: ऐलर्जी से ग्रस्त लोगों को भी किसी खाद्य पदार्थ से इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

हारमोनल असंतुलन: हारमोनल समस्या से ग्रस्त व्यक्तियों में भी इस के लक्षण दिखाई देते हैं. हारमोनल असंतुलन रजोनिवृत्त महिलाओं में दिखाई देती है. इसलिए उन में मुंह में जलन की समस्या मुंह में लार की कमी की वजह से होती है.

दवाओं का सेवन और इलाज: रेडिएशन और कीमो थेरैपी जैसे उपचार कराने वालों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है. इसलिए कोई भी दवा लेने के पहले इस विषय पर डाक्टर से जरूर परामर्श करें.

नशे की आदत: धूम्रपान व नशा भी मुंह जलाने के लिए कारण बनते हैं. खासतौर पर शराब पीने वाले लोगों में यह समस्या आम होती है. ऐसे लोगों को मुंह की जलन के साथसाथ पेट और सीने में जलन की शिकायत भी रहती है.

मुंह की जलन का उपचार

मुंह की जलन को हलके में न ले कर तुरंत डाक्टर से पदामर्श लें और इन बातों पर तुरंत गौर फरमाएं:

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...