क्या आप जानते है कि सांस लेने की फ्रीक्वेंसी भी कोरोना को बढ़ाने में मदद करती है? इस बारें में मद्रास आईआईटी के रिसर्चर्स ने पाया कि जो लोग जल्दी-जल्दी सांस लेते है उनके वायरस युक्त ड्रापलेट्स तेजी से इस संक्रमण को फैलाने में समर्थ होते है, जबकि धीरे-धीरे सांस लेने वाले व्यक्ति इसे जल्दी नहीं फैला पाते. इस शोध को नवम्बर 2020 में प्रसिद्ध इंटरनेशनल जर्नल peer- reviewed Physics of Fluids में भी पब्लिश किया गया है.
COMMENT