ब्रेस्टफीड (स्तनपान) कराने वाली मांओं के सामने अक्सर ये सवाल आता है कि ब्रेस्ट पंप और ब्रेस्ट शील्ड के जरिए बच्चे को फीड कराना कितना सुरक्षित है. क्योंकि इस बैक्टीरिया पनपने का खतना होता है. इसीलिए मेडेला पर्सनलफिट फ्लेक्स ब्रेस्ट शील्ड्स इस बात का पूरा ख्याल रखता है और बेहद सुरक्षित तरीके से ब्रेस्ट शील्ड का निर्माण करता है ताकि बच्चे की सेहत पर इसका कोई बुरा असर नहीं पड़े.

flex-2

आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब जो एक नई मां को जानना बेहद जरूरी हैं…

सवाल: क्या Flex ब्रेस्ट शील्ड में यूज की जाने वाली सामग्री मां और बच्चे के लिए सुरक्षित है?

जी हां, Flex ब्रेस्ट शील्ड बनाने से पहले इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री का बड़े पैमाने पर परीक्षण किया जाता है और इसे बिना बीपीए, प्राकृतिक रबर लेटेक्स और फोथलेट्स के बनाया जाता है. ताकी बच्चे और मां की सेहत पर इसका बुरा असर न हो.

सवाल: एक पर्सनल फिट फ्लेक्स ब्रैस्ट शील्ड्स को कब तक इस्तेमाल करना चाहिए?

ब्रेस्ट शील्ड की लाइफटाइम इसके इस्तेमाल होने और साफ सफाई के तरीकों (मैनुअल वॉश, डिशवॉशर, उबलते पानी या माइक्रोवेव में) पर निर्भर करता है. इसलिए अगल ज्यादा इस्तेमाल होने के बाद आपको इसमें कोई खराबी लगे तो ऐसे में हम समय-समय पर ब्रेस्ट शील्ड बदलने की सलाह देते हैं.

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

इसी कड़ी में आगे पढ़िए कैसे पता करें कि ब्रेस्ट शील्ड बदलने का उचित समय क्या है?

ये भी पढ़ें- Flex Breast Shields: नई मांओं के लिए अब ब्रेस्ट फीडिंग होगी और सुरक्षित

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...