फास्ट फूड व हैक्टिव लाइफ के चलते आजकल कीलमुंहासों की समस्या कौमन हो गई है. मुंहासे होने के कई कारण होते हैं जैसे डैंड्रफ, औयली स्किन, कब्ज आदि. इंटरनल चैकअप और ट्रीटमैंट से इस समस्या से छुटकारा तो मिल जाता है पर इस में थोड़ा समय लगता है. ऐसे में इस प्रौब्लम से जल्दी छुटकारा पाने के लिए किसी अच्छे कौस्मैटिक क्लीनिक से ओजोन ट्रीटमैंट करवा सकती हैं. इस ट्रीटमैंट के अंदर हाई फ्रीक्वैंसी मशीन का इस्तेमाल किया जाता है, जिस के जरीए स्किन रिवाइटलाइज और रिजुविनेट होती है, साथ ही हीलिंग की प्रक्रिया भी तेज हो जाती है. इस ट्रीटमैंट को करते समय त्वचा के आसपास की औक्सीजन ओजोन में बदल जाती है, जिस के ऐंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा की ऊपरी सतह में समा कर उसे क्लीन करते हैं और चेहरे को फ्लालैस लुक देते हैं. इस के ऐंटीफंगल और ऐंटीसैप्टिक गुणों के होने से इन्फैक्टेड स्किन जल्दी ठीक हो जाती है . इस के अलावा अगर पिंपल्स की प्रौब्लम हारमोनल नहीं है और समय भी बहुत कम है, तो ओजोन के साथसाथ रैड लेजर का इस्तेमाल कर के इस प्रौब्लम को जल्दी दूर किया जा सकता है.

घर पर मुंहासों को ट्रीट करने के लिए नीम व पुदीने की सूखी पिसी पत्तियों के पाउडर में 1/2 चम्मच कैलामाइन पाउडर, चुटकी भर हलदी और गुलाबजल मिला कर पेस्ट बनाएं और उसे चेहरे पर लगाएं. इस पैक का रोजाना इस्तेमाल करने से मुंहासे कुछ ही दिनों में सूख जाएंगे. नीम में मौजूद डिसइन्फैक्टिंग गुण और पुदीने में शामिल ऐंटीबैक्टीरियल गुण स्किन को ऐक्ने से प्रोटैक्ट करेगा, हलदी उन्हें हील करेगी और गुलाबजल से त्वचा में निखार आएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...