बदलती लाइफस्टाइल के साथ लोगों की जिंदगी में कई बदलाव आए हैं, जिनके कारण कई बीमारियों में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. लाइफस्टाइल बदलने से बीमारियों के बढने के साथ-साथ Diagnostic Laboratories की मांग भी बढ़ रही है. लेबोरेट्री में किए गए अच्छी क्वालिटी के टेस्ट के साथ विश्वसनीयता और अच्छी प्रौडक्टीब्लिटी के चलते संस्थानों पर शुरुआती इलाज का भरोसा दिलाती है.
25 साल पहले जहां एक शून्य औटेमेशन लेबोरेट्री थी, तो वहीं आज जैव प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी के आने से विभिन्न स्तरों पर महत्वपूर्ण ऑटोमेशन हुआ है.

ऐसी ही कंपनी है Thyrocare टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, जो भारत की पहली पूरी तरह से Automated Diagnostic Laboratory है “.

क्या है Thyrocare

पूरी तरह से पहली यंत्रीकृत नैदानिक रसायन विज्ञान प्रयोगशाला के रूप में, अपने आईटी सक्षम, नियंत्रित, निगरानी मंजिल और Logistics के साथ, यह पिछले 2 दशकों से भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाली Diagnostic Laboratory है.

देश दुनिया में फैला है Thyrocare

Thyrocare द्वारा दी जाने वाली प्रभावी गुणवत्ता वाली सेवाएं देश भर के लाखों लोगों को की मदद कर रही हैं. भारत के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बात करें तो 10 एशियाई देशों पर एक अलग छाप छोड़ रहा है. आज के समय में Thyrocare एक ब्रांड के भरोसा साबित हुआ है, जो अपने सभी कस्टमर्स को बेस्ट क्लास सेवाएं देने में विश्वास रखता है.

कस्टमर्स का भरोसा है Thyrocare

Thyrocare दुनिया भर में Standardized Laboratory सेवाओं के प्रावधान पर केंद्रित है. मुंबई में एक केंद्रीकृत प्रसंस्करण प्रयोगशाला (सीपीएल) के साथ काम कर रही कंपनी टेस्ट के लिए भारत और उसके प्रमुख मेट्रो शहरों और एशिया के अन्य हिस्सों में 15 क्षेत्रीय प्रसंस्करण प्रयोगशालाएं में भी काम कर रही है. Thyrocare की गुणात्मक प्रतिभा को आईएसओ 9001-2000 रेटिंग की प्रशंसा और मान्यता प्राप्त है. 2001 में, Thyrocare इस तरह की सम्मानित अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा और मान्यता प्राप्त करने वाली भारत की पहली प्रयोगशालाओं में से एक बन गई थी, जो अब आईएसओ 9001: 2008 प्रमाणन से सम्मानित है. वहीं इसकी सर्वोच्च गुणवत्ता Thyrocare Technologies द्वारा प्रतिष्ठित है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...