अगर आप भी यह मानते हैं Health Is Wealth, तो ओमरोन से बेहतर बैस्ट फ्रैंड कौन हो सकता है. ओमरोन सालों से हैल्थ गैजेट्स बनाने वाली कंपनियों में सब से आगे रही है. इस कंपनी के सभी हैल्थ गैजेट्स को उन्नत टैक्नोलौजी का इस्तेमाल कर बनाया गया है. इन का इस्तेमाल करना काफी सरल है.
ओमरोन के मशहूर हैल्थ गैजेट्स में शामिल हैं
रखेगा ब्लड प्रैशर को कंट्रोल में : लाइफस्टाइल की वजह से हर घर में कोई न कोई इंसान ब्लड प्रैशर की प्रौब्लम से जूझ रहा है. इसे साइलैंट किलर भी माना जाता है. इस डिजीज को काबू में रखने के लिए ओमरोन का ब्लड प्रैशर मौनिटर बैस्ट है. इस की मदद से घर पर ही रक्तचाप की स्थिति का पता लगाया जा सकता है.

वजन पर रखेगा नजर यह हैल्थ गैजेट : लोग आज अपने फिटनैस को ले कर काफी चिंतित रहते हैं. वे स्लिम दिखना चाहते हैं, साथ ही यह उम्मीद करते हैं कि उन का वजन कंट्रोल में रहे. कुल मिला कर कहा जाए तो वे खुद को मोटा नहीं देखना चाहते हैं. आप का वजन कितना बढ़ रहा है या उस में किस तरह का चेंज आ रहा है यह पता लगाने में ओमरोन का वजन और BMI स्केल मौनिटर आप की मदद करेगा.

दिल की बीमारियों को करेगा मौनिटर : हार्ट डिजीज एक बड़ी हैल्थ प्रौब्लम के रूप में सामने आई है. ओमरोन के कुछ गैजेट्स स्पैशियली दिल के सेहत की देखभाल करने के लिए हैं. ये गैजेट्स हार्टबीट समेत हार्ट डिजीज से जुड़ी दूसरी समस्याओं को ट्रैक करने का काम करता है.

बेहद जरूरी है यह हैल्थ गैजेट : यहां बात हो रही है इलैक्ट्रौनिक थर्मामीटर की. यह शरीर के सही तापमान को बताने के लिए बिल्कुल परफैक्ट उपकरण है. वैसे तो यह गैजेट हर किसी के घर में होना चाहिए लेकिन जिन घरों में बच्चे और बुजुर्ग हों, वहां मैडिकल किट्स में इस का शामिल होना और भी जरूरी हो जाता है.

समय के साथ लोगों की सोच बदली है और वह इस बात में यकीन करने लगे हैं कि सेहत से जुड़े कुछ उपकरण केवल डाक्टर्स के लिए ही नहीं बल्कि हर परिवार, हर घर के लिए जरूरी है. सेहत के प्रति लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए इसलिए जरूरी है कि सेहत का सही ख्याल रखा जाए, शरीर में सेहत से जुड़े बदलावों को मौनिटर किया जाए. ओमरोन के हैल्थ गैजेट्स इसी को ध्यान में रख कर तैयार किए गए हैं. इसे बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि इस का उपयोग करना आसान हो ताकि सामान्य इंसान भी इस का फायदा उठा सके
 
             
             
             
           
                 
  
           
        



 
                
                
                
                
                
                
               