Liver Health :

पता नहीं क्यों, मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी लीवर में कोई प्रौब्लम है, बारबार उल्टी हो रही है और खुजली भी परेशान कर रही है ?
1. पीलापन: आंखों का रंग पीला हो जाना, त्वचा के पीलापन नजर आना जैसा सामान्य तौर पर नहीं देखा जाता. 
2. पेट में दर्द और सूजन: खासकर पेट के ऊपर दाईं ओर दर्द या भारीपन महसूस होना.  
3. पैरों और टखनों में सूजन: पैरों में पानी भरने से सूजन आ जाता है, इसे भी लीवर की समस्या के तौर पर  देखा जाता है.  
4. खुजली: पूरे शरीर में बार-बार खुजली होना. 
5. गहरा पेशाब और हल्का मल: पेशाब का रंग गहरा और मल का रंग बहुत हल्का हो जाना.
6. थकावट: बिना ज्यादा काम किए थकान महसूस करना.
7. उल्टी या मतली: बार-बार जी मिचलाना या उल्टी आना. 
8. ध्यान या याददाश्त में गड़बड़ी: भ्रम या बातें भूल जाना. 
9. चोट लगने पर निशान: हल्की चोट में भी खून बह जाना या निशान पड़ जाना. 
10. पेट में पानी भर जाना: पेट फूला हुआ लगना, जैसे अंदर पानी जमा हो गया हो.  
11. पेट की नसों में दबाव बढ़ना: पेट की नसों में ज़्यादा दबाव होने से खून की नलियां फूल जाना, खासकर खाने की नली में.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...