कोरोनावायरस के भारत में 1 लाख से ज्यादा मरीज बढ़ चुके हैं. वहीं दुनिया की बात करें तो मरीजों की संख्या कम होने का नाम ले रही हैं. इसी बीच कोरोनावायरस के लक्षणों में बदलाव देखने को मिल रहा है. हर दिन कोरोना के नए लक्षणों से लोग हैरान है. वहीं शुरुआत में खांसी और बुखार इसके प्रमुख लक्षण बताए जा रहे थे, पर अब इनमें कुछ और लक्षण को और जोड़ दिया गया है, जिसे लोग हैरान हो जाएंगे. आइए आपको बताते हैं क्या है कोरोना के नए लक्षण....

बोलने में हो सकती है परेशानी

WHO (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन) के हेल्थ एक्सपर्ट्स ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कोरोना पॉजिटिव इंसान को बोलने में काफी परेशानी होती है. और अगर किसी व्यक्ति में ऐसे लक्षण नजर आ रहे हैं तो उसे तुरंत डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए. WHO की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'कोविड-19 के मरीजों को सांस से जुड़ी तकलीफ होती है. यदि वह एक्सपर्ट द्वारा बताई गई गाइडलाइंस का ठीक ढंग से पालन करेंगे तो निश्चित ही वह बिना किसी इलाज के ठीक हो सकते हैं. केवल गंभीर मामलों में ही डॉक्टर या अस्पताल से संपर्क करने की जरूरत होती है.'

ये भी पढ़ें- #coronavirus: जिस्म पर भी हमलावर रोग प्रतिरोधक क्षमता

सावधानी है जरूरी

एक्सपर्ट्स ने कहा, 'जरूरी नहीं कि कोरोना के सभी मरीजों में बोलने या संवाद करने की दिक्कत नजर आए. बाकी लक्षणों की तरह ये लक्षण भी छिप सकता है या देरी से सामने आ सकता है.' किसी इंसान में इस तरह के लक्षण दिखने पर आपको बेहद सावधान रहना चाहिए. बोलने में कठिनाई होना एक चिकित्सा या मनोवैज्ञानिक स्थितियों का भी संकेत हो सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...